शिमला, सुरेंद्र राणा: हिमाचल प्रदेश में मानसून लगातार सक्रिय बना हुआ है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने बुधवार और गुरुवार के लिए भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। शुक्रवार के लिए येलो अलर्ट जारी हुआ है। प्रदेश में 31 जुलाई तक मौसम खराब बना रहेगा।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार 26 से 27 जुलाई के दौरान राज्य में वर्षा की गतिविधियों में वृद्धि की संभावना है। इस दौरान चंबा, कांगड़ा, शिमला, कुल्लू, मंडी, बिलासपुर, सोलन, सिरमौर, ऊना, हमीरपुर, किन्नौर और लाहौल-स्पीति जिले के जिलों में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है। 30 जुलाई से अगले 2 दिनों तक राज्य में वर्षा गतिविधि की तीव्रता और वितरण में कमी आने की संभावना है। वहीं, अगले चार से पांच दिनों के भीतर औसत अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य रहने की संभावना है।
+ There are no comments
Add yours