शिमला, सुरेन्द्र राणा: प्रदेश सचिवालय में कार्यरत कनिष्ठ आशुलिपिकों द्वारा विभागों से अस्थाई डयूटी पर सचिवालय में कार्यरत आशुटंककों को सचिवालय सेवाओं में समायोजित करने पर हिमाचल सचिवालय निजी सचिव एवं निजी सहायक संघ ने अपना विरोध दर्ज किया है।
आज यहां प्रैस को जारी एक बयान में संघ के प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि सचिवालय में कनिष्ठ आशुलिपिकों के भर्ती एवं पदोन्नति नियमों को दरकिनार कर विभागों के आशुटंककों को कनिष्ठ आशुलिपिकों के पद पर पदोन्नत करके सचिवालय में समायोजित किया जा रहा है जो कि नियमों के विरूद्ध है।
गौरतलब है कि सचिवालय में कर्मचारी चयन आयोग/लोक सेवा आयोग के माध्यम से कनिष्ठ आशुलिपिकों के पद सीधी भर्ती के आधार पर पद भरें जाते हैं क्यांकि सचिवालय में आशुटंककों का कोई पद नहीं है आशुटंकको के पद केवल विभागों में ही सृजित है।
संघ के एक प्रतिनिधि मण्डल ने प्रदेश के मुख्यमंत्री तथा सभी मंत्रियों से मिल कर इन नियुक्तियों का विरोध प्रकट किया और उन्हें ज्ञापन सौपा। सभी मंत्रियों ने प्रतिनिधिमण्डल की मांगों को सुना और अधिकारियों को लिखित रूप में इस प्रकार की नियुक्तियां स्थगित करनें के र्निदेश दिए। इससे पूर्व सचिवालय सेवाएं कर्मचारी संगठन के प्रतिनिधि मण्डल ने भी मुख्यमंत्री से मिलकर इन नियुक्तियों के पर अपना विरोध प्रकट किया।
प्रवक्ता
हिमाचल सचिवालय निजी सचिव एवं निजी सहायक संघ
+ There are no comments
Add yours