मोहाली, सुरेंद्र राणा: पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने अमरूदों के पौधों के मुआवजे में हुए करोड़ों रुपए के घोटाले में रिटायर्ड पीसीएस अधिकारी जगदीश सिंह जौहल को वीरवार को मोहाली से गिरफ्तार किया। इस घोटाले में यह 20वीं गिरफ्तारी है।
मोहाली के गांव बाकरपुर में गमाडा की तरफ से एक्वायर की गई जमीन के बदले जारी किए करोड़ों रुपए के मुआवजे में यह घोटाला हुआ था। ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि जाैहल गमाडा के लैंड एक्यूजीशन कलेक्टर थे। उन्होंने बागबानी विभाग की मूल्यांकन रिपोर्ट के आधार पर नाजायज अदायगियों को मंजूरी देने में अहम भूमिका निभाई थी।
इस मामले में पिछले हफ्ते गमाडा की एलएसी शाखा में तैनात रहे दो रिटायर्ड पटवारियों सुरिंदरपाल सिंह और सुरिंदरपाल को भी गिरफ्तार किया गया था। पूछताछ दौरान उन्होंने आरोप लगाया कि जगदीश सिंह जौहल ने अपने रसूख से माल रिकाॅर्ड की अनदेखी करके मूल्यांकन रिपोर्ट के अनुसार अदायगियों की मंजूरी देने के लिए नोटिंग तैयार करने का दबाव डाला।
एलएसी के तौर पर जौहल ने सभी आदेशों और नियमों को दरकिनार करते हुए अदायगियों को मंजूरी दी। इसी रिपोर्ट के आधार पर बाद में अलग-अलग लाभार्थियों को लगभग 124 करोड़ रुपए जारी किए गए।
+ There are no comments
Add yours