पटियाला में बड़ा हादसा: बारिश बनी काल, मकान की छत गिरने से दो सगे भाइयों की मौत, तीन अन्य घायल

1 min read

पटियाला: पटियाला के राघोमाजरा इलाके में मंगलवार देर रात एक पुराने मकान की छत गिर गई। हादसे में इसके नीचे सो रहे दो सगे भाइयों की मौत हो गई, जबकि तीन घायल हो गए। घायलों में मरने वालों का एक और भाई शामिल है। सूचना मिलने पर सभी घायलों को तुरंत सरकारी राजिंदरा अस्पताल में दाखिल कराया गया। संबंधित दो नंबर डिवीजन पुलिस चौकी ने मामले में धारा 174 सीआरपीसी के तहत कार्रवाई करके जांच शुरू कर दी है।

मामले के जांच अधिकारी पुलिस चौकी प्रभारी मनजीत सिंह ने बताया कि राघोमाजरा इलाके में जंगी जत्था गुरुद्वारा साहिब के नजदीक एक पुराने मकान में कमरा किराये पर लेकर तीन भाइयों समेत पांच लोग रह रहे थे। यह सभी फल की रेहड़ी लगाकर रोजी-रोटी कमाते थे। मंगलवार देर रात खाना खाने के बाद यह पांचों लोग सोने की तैयारी कर रहे थे। इसी बीच धड़ाम से कमरे की छत इन पर आ गिरी। मलबे के नीचे दबने से मूलरूप से यूपी के इलाहाबाद के रहने वाले तीन सगे भाई रमाशंकर (55), मुन्ना लाल (35) व चिरंजी लाल (57) और दो अन्य गंगा राम व संतोष कुमार बुरी तरह से घायल हो गए।

 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours