शिमला, सुरेंद्र राणा : हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश से तबाही जारी है। शिमला जिले के कोटखाई बाईपास पर गुरुवार को चलती कार पर एक पेड़ गिर गया। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल है। पुलिस थाना कोटखाई से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक ऑल्टो कार कोटखाई बस स्टैंड की तरफ से एनएच-705 की तरफ जा रही थी।
इसी दौरान देवदार का पेड़ कार पर गिर गया। इससे कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। कार सवार बालकृष्ण(52) पुत्र पूर्ण सुख गांव सरनधार डॉ. देवरी खनेटी कोटखाई की अस्पताल पहुंचाने से पहले ही मौत हो गई। वहीं, राजेश्वर( 54) पुत्र दयाल गांव सरनधार देवरी खनेटी की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस की ओर से आगामी कार्रवाई की जा रही है ।
+ There are no comments
Add yours