शिमला, सुरेंद्र राणा: हिमाचल प्रदेश में प्राकृतिक आपदा से हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए केंद्रीय टीम प्रदेश पहुंच गई है। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (NDRF) के वित्तीय सलाहकार रविनेश कुमार के नेतृत्व में 8 सदस्यीय टीम प्रदेश दौरे पर हैं। चार-चार सदस्य की दो टीमों ने आज प्रदेश के अलग-अलग आपदा ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा किया।
एक टीम आपदा ग्रस्त कुल्लू, मंडी और लाहौल स्पीति के दौरे पर हैं, जबकि दूसरी टीम शिमला, किन्नौर, सोलन और सिरमौर जिले के आपदा प्रभावित क्षेत्रों में जाकर भारी बारिश से हुई तबाही देख रही है। दोनों टीमें बाढ़, लैंडस्लाइड व बादल फटने से हुए नुकसान का जायजा ले रही है।
आपदा ग्रस्त जिलों का दौरा करने के बाद केंद्रीय टीम 21 जुलाई को शिमला पहुंचेगी। शिमला में मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना व अन्य अधिकारियों के साथ मीटिंग में रिपोर्ट पर चर्चा होगी। केंद्रीय टीम के दिल्ली लौटने के बाद हिमाचल को अंतरिम राहत मिलने की उम्मीद है।
ये अधिकारी केंद्रीय टीम में शामिल केंद्रीय टीम में महेश कुमार उप निदेशक व्यय विभाग, सुधीर भदोरिया निदेशक फसल, पीयूष रंजन निदेशक जल शक्ति विभाग, शैलेश कुमार निदेशक ग्रामीण विकास, अभिनव शुक्ला वैज्ञानिक नेशनल रिमोट सेंसिंग और आरके मीणा निदेशक केंद्रीय ऊर्जा मंत्रालय शामिल हैं।
4692 करोड़ की संपत्ति तबाह हिमाचल में 24 जून से अब तक की बरसात में 4692 करोड़ रुपए की सरकारी व निजी संपत्ति तबाह हो चुकी है। नुकसान का आंकड़ा रोजाना बढ़ रहा है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू कह चुके हैं कि प्रदेश में 8 हजार करोड़ की संपत्ति तबाह हो गई है।
भारी बारिश के कारण आई आपदा से 3 दर्जन लोगों की मौत, 121 घायल और 7 12 लापता बताए जा रहे हैं।
+ There are no comments
Add yours