शिमला के मिडल बाजार में धमाके से सहमा शिमला, एक कारोबारी की मौत

1 min read

शिमला, सुरेंद्र राणा: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के मिडल बाजार में शिवमंदिर के समीप हिमाचली रसोई रेस्तरां के भीतर मंगलवार शाम 7:00 बजे अचानक बड़ा धमाका हो गया। इस घटना में मिडल बाजार के एक काराेबारी अवनीश सूद की मौत हो गई, जबकि 11 लोग घायल हो गए हैं। अविनाश शिवमंदिर में माथा टेकने आए थे, तभी धमाके की चपेट में आ गए। रेस्तरां का दरवाजा टूटकर जोर से कारोबारी के साथ टकराया था। धमाका इतना जोरदार था कि रेस्तरां समेत बाहर मिडल बाजार से गुजर रहे लोग और साथ लगती दुकानों में बैठे कारोबारी भी चपेट में आ गए। धमाका कैसे हुआ, इसका पता नहीं चल पाया है। धमाके से मिडल बाजार और मालरोड समेत 25 से ज्यादा दुकानों और घरों के शीशे चटक गए।

धमाके की आवाज सुनते ही मिडल बाजार में अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई। लोगों ने दमकल टीम के साथ मौके पर पहुंचकर घायलों को मालरोड तक पहुंचाया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मिडल बाजार में कई लोग घायल पड़े थे। इन्हें पुलिस वाहनों और एंबुलेंस से आईजीएमसी अस्पताल शिमला ले जाया गया। धमाके से रेस्तरां का लेंटर तक टूट गया। इसकी आवाज सुनते ही आसपास की दुकानों में बैठे कारोबारी और सेल्समैन किसी तरह बाहर की ओर भागे। मालरोड पर घूम रहे लोग और सैलानी भी सहम गए। स्थानीय कारोबारियों के अनुसार मंगलवार को यह रेस्तरां बंद रहता है।

फोरेंसिक टीम ने की जांच, बाजार सील

धमाके के बाद रेस्तरां और आसपास की किराना, ज्वैलर्स, होटल, ढाबा समेत अन्य क्षतिग्रस्त दुकानों के भीतर से सामान बाहर निकाला गया। उधर, जिस रेस्तरां में यह धमाका हुआ, उसमें कुछ सिलिंडर भी थे। दमकल टीम के अनुसार सिलिंडर नहीं फटे हैं। यह धमाका कैसे हुआ, इसका पता नहीं चला है। सूचना के बाद फोंरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची। अब जांच रिपोर्ट आने के बाद ही धमाके के कारणों का पता लग सकेगा। धमाके के बाद पुलिस ने मिडल बाजार को सील कर दिया। साथ ही मालरोड पर भी एकतरफा आवाजाही की गई। मौके पर मौजूद पुलिस अधीक्षक संजीव गांधी ने कहा कि जिस समय यह धमाका हुआ, उस समय वह खुद मालरोड पर मौजूद थे। यह धमाका कैसे और किन कारणों से हुआ, इसकी जांच चल रही है।

मौके पर पहुंचे डीसी, दी राहत राशि

मौके पर पहुंचे उपायुक्त आदित्य नेगी ने बताया कि शुरुआती जांच के अनुसार धमाके के कारण एक व्यक्ति की मौत हुई है और 11 लोग घायल हुए हैं। घायलों को बेहतर उपचार मिले, इसके लिए उनके साथ एसडीएम को आईजीएमसी अस्पताल भेजा गया है। प्रशासन ने प्रभावितों को एक लाख रुपये की फौरी राहत जारी की है।

इस धमाके में काफी नुकसान हुआ है। कुल कितना नुकसान है, इसका आकलन किया जा रहा है। प्रशासन और पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है। मामले की जांच की जा रही है। घायलों को हरसंभव मदद दी जा रही है।-हरीश जनारथा, शहरी विधायक

इस हादसे की जांच की जा रही है। एसपी मौके पर हैं। यह हादसा किस वजह से हुआ है, इसकी रिपोर्ट मांगी गई है। -संजय कुंडू, पुलिस महानिदेशक

 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours