भाजपा नेता रामलाल मार्कण्डेय ने सुक्खू सरकार को लिया आड़े हाथ बोले सरकार कर रही आपदा में नौटंकी

शिमला, सुरेंद्र राणा: पूर्व बीजेपी सरकार के मंत्री रामलाल मारकंडा ने आपदा में कांग्रेस सरकार पर राजनीति करने का आरोप लगाया है। रामलाल मारकंडा ने शिमला में कहा कि सरकार ने आपदा मैनुअल में बदलाव किया है। उन्होंने सरकार से सवाल किया है कि क्या 7 से 15 जुलाई के बाद प्रदेश में कोई आपदा नही आएगी? उन्होंने कहा कि इस सरकार को अधिकारी चला रहे हैं। आपदा में लोगों को राहत के बजाए सीएम सचिवालय जाते फोटो खिंचवा रहे हैं। यह सरकार नौटंकी की सरकार है। रामलाल मारकंडा ने कहा कि सरकार के मंत्री आपस में लड़ रहे हैं। उन्होंने सरकार पर आपदा की घड़ी में राजनीति करने का आरोप लगाया है।

मारकंडा ने लाहौल स्पीति के विधायक रवि ठाकुर पर आपदा में लोगो को राहत देने के बजाए गुम होने के आरोप लगाए। टीसीपी पूर्व सरकार लेकर आई यह बताकर लोगों को गुमराह कर रहे है। उन्होंने कहा की लाहौल स्पीति में सरकार टीसीपी एक्ट को लागू कर रही है जो सही नही है। लाहौल स्पीति में अधिकतर घर नदी के किनारे हैं जबकि इस तुगलकी फरमान में नदी के किनारे दो सौ से आठ सौ मीटर तक घर नहीं बनाने के आदेश जारी किए गए हैं।

 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours