शिमला, सुरेंद्र राणा; राजधानी के मिडिल बाजार में मंगलवार शाम को हुए ब्लास्ट ने शिमला को दहला दिया। धमाके से एक करोबारी की मौत हो गई जबकि 13 घायल हो गए। धमाके के बाद कई तरह की अटकलें लगाई जाने लगी थी लेकिन अब साफ हो गया है की धमाका गैस रिसाव की वजह से हुआ। जिस वक़्त धमाका हुआ उस वक्त हिमाचल रसोई ढाबे में मरम्मत कार्य चला हुआ था। हादसे के वक़्त अंदर 6 लोग थे जो घायल हैं। जबकि बाहर से गुजर रहे करोबारी अविनाश की धमाके के मलबे में आने से मौत हो गई। इस धमाके से आसपास की दुकानों को भी भारी नुकसान पहुंचा है।
भीड़ भाड़ वाले इलाके में मौजूद हिमाचल रसोई में इतनी लापरवाही कैसे बरती गई इसकी जांच के लिए पुलिस ने SIT का गठन किया है। पुलिस ने धारा 336, 337, 304A IPC के तहत मामला दर्ज कर लिया है। ये भी जांच हो रही है की धमाके से इमारतों को कितना नुकसान हुआ है। एसपी शिमला संजीव गाँधी ने बताया की 8 घायलों को छुट्टी मिल गई है। जबकि पांच घायलो का इलाज चल रहा है।
+ There are no comments
Add yours