हिमाचल PWD मंत्री के पक्ष में उतरे बिक्रम ठाकुर: बोले- अवैध माइनिंग की वजह से हुई तबाही; विक्रमादित्य सिंह का बयान सही

1 min read

शिमला, सुरेंद्र राणा: हिमाचल के कांगड़ा स्थित जसवां प्रागपुर विधायक बिक्रम सिंह ठाकुर ने PWD मंत्री के उस बयान का समर्थन किया है। जिसमें विक्रमादित्य सिंह ने कहा था कि कुल्लू मनाली में आई प्राकृतिक आपदा अवैध माइनिंग की वजह से हुई है। आपको बता दें कि कांग्रेस के दो मंत्री अपने अपने बयानों को लेकर आपस में उलझ पड़े हैं। जिससे प्रदेश में कांग्रेस सरकार की आपसी गुटबाजी भी खुलकर सामने आई है।

अब बीजेपी भी इस पर कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है। बीजेपी के पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर ने देहरा में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में प्राकृतिक आपदा है और मुख्यमंत्री, मंत्री, नेता प्रतिपक्ष, केंद्रीय मंत्री सब लोगों के बीच जा रहे हैं। केंद्र सरकार ने भी हिमाचल प्रदेश के लिए सहायता राशि जारी कर दी है।

सब लोगों को संवेदनशील होकर चलना पड़ेगा इस आपदा में सिर्फ पैसा ही काम नहीं करेगा, बल्कि हम सब लोगों को संवेदनशील होकर चलना पड़ेगा। लेकिन इस सरकार में यह कमी देखने को मिल रही है। हिमाचल सरकार के दो मंत्री आपस में बहस कर रहे हैं। एक मंत्री बोल रहा है कि अवैध माइनिंग की वजह से नुकसान हुआ है। जबकि दूसरा मंत्री बोल रहा है कि यह घटिया बयानबाजी कर रहे हैं।

बिक्रम सिंह ठाकुर ने कहा कि मुझे इस बात का दुख है कि इस घड़ी में ऐसे विषय नहीं लेने चाहिए। यह एक ऐसी सरकार है, जिसमें PWD मंत्री का डिजास्टर मैनेजमेंट की टीम में उसका नाम ही नहीं है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू हवाई जहाज से जा रहे हैं और PWD मंत्री विक्रमादित्य सिंह अपनी माता के साथ सड़क से जा रहे हैं।

इस सरकार में मिस मैनेजमेंट और कॉर्डिनेशन की कमी देखने को मिल रही है। वहीं, मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को बोलने में यह तकलीफ नहीं होनी चाहिए कि केंद्र सरकार उनकी मदद कर रही है। बिक्रम सिंह ठाकुर ने कहा कि यह सरकार लोगों के साथ झूठ बोलकर बनी है।

मुख्यमंत्री के पास कोई एक्सपीरियंस नहीं है। यह सरकार सिर्फ अफसरों के दिशा निर्देश से चलने वाली सरकार है।किस समय पर क्या होना चाहिए, सरकार को मालूम नहीं।इस सरकार में मंत्रियों और मुख्यमंत्री के बीच में किसी प्रकार की कॉर्डिनेशन नहीं है। बिक्रम सिंह ठाकुर ने कहा कि किस समय पर क्या होना चाहिए, यह किसी को भी मालूम नहीं है। डीजल पर वैट बढ़ाकर तीन रुपए महंगा कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि कोरोना जैसी महामारी के बीच उस समय मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की जो कॉर्डिनेशन थी, उसके पास भी नहीं है यह सरकार ।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours