शिमला, सुरेंद्र राणा:हिमाचल पथ परिवहन निगम(एचआरटीसी) के विभिन्न डिपुओं से दिल्ली जाने वाली बसों के लिए ऑनलाइन सीट बुकिंग बंद कर दी गई है। दिल्ली में यमुना नदी का पानी बढ़ने और कश्मीरी गेट बस स्टैंड पर जलभराव के कारण बसें वहां नहीं पहुंच पा रही हैं। दिल्ली बस स्टैंड से 37 किलोमीटर दूर सिंघु बॉर्डर तक ही बसें पहुंच पा रही हैं। इसलिए ऑनलाइन बुकिंग सुविधा बंद कर दी गई है। हिमाचल प्रदेश से दिल्ली के लिए करीब 130 बसें जाती हैं।
इसी तर्ज पर जिला हमीरपुर से कुल आठ बसें दिल्ली जाती हैं, जिनमें से वर्तमान में चार बसें ही जा रही हैं। एचआरटीसी के यातायात प्रबंधक अखिल अग्निहोत्री ने बताया कि फिलहाल दिल्ली के लिए ऑनलाइन बस बुकिंग सेवा बंद है। जो भी लोग दिल्ली जा रहे हैं, उन्हें बस स्टैंड या काउंटर पर ही टिकट उपलब्ध करवाया जाएगा। जो बसें दिल्ली के लिए रवाना हो रही हैं, वह सिंघु बॉर्डर तक ही पहुंच पा रही हैं। जब तक हालात सामान्य नहीं होते हैं और बस अड्डा बसों के लिए नहीं खोला जाता, तब तक बसें सिंघु बॉर्डर तक ही जाएंगी।
+ There are no comments
Add yours