पंजाब के 15 जिलों में बारिश का अलर्ट:पटियाला में घग्गर डेंजर लेवल से ऊपर

1 min read

पंजाब दस्तक सुरेंद्र राणा: पंजाब में आज भी 15 जिलों में बारिश होगी। मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक संगरूर, पटियाला, मोहाली, फतेहगढ़ साहिब, लुधियाना, रूपनगर, एसबीएस नगर, फिरोजपुर, तरनतारन, जालंधर, कपूरथला, होशियारपुर, अमृतसर, गुरदासपुर, पठानकोट में बारिश होगी। हालांकि इसके सामान्य रहने का अनुमान है।

वहीं बीते दिनों घग्गर में आई दरारों के बाद स्थिति तनावपूर्ण हो चुकी है। पहली दरार बुढलाडा में चांदपुरा बांध के पास थी, जबकि दूसरी सरदुलगढ़ क्षेत्र के रोरकी गांव के पास आई है। जिला प्रशासन, सेना और एनडीआरएफ की सहायता से, घग्गर की दरारों को भरने के लिए चौबीसों घंटे काम कर रहा है। बनारसी गांव की एक टीम ने घग्गर के बाएं किनारे पर आरडी 122 पर आई दरार को सफलतापूर्वक भर दिया।

बाकी अन्य जिलों में बाढ़ का पानी कम होना शुरू हो गया है। हालांकि दोनों दरारों को भरने की कोशिश जारी है, लेकिन बहाव तेज होने के कारण बार-बार कोशिशें विफल हो रही हैं। आज आसपास के 20 से अधिक गांव इसकी चपेट में होंगे। पंजाब के 14 जिलों में बाढ़ से अभी तक 29 लोगों की मौत हो चुकी है। बाढ़ ने 25 हजार लोगों को प्रभावित किया है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours