पंजाब: घग्गर नदी में आई बाढ़ के कारण मूनक क्षेत्र के गांव टापू की तरह नजर आ रहे हैं। चारों तरफ दूर-दूर तक पानी फैला है। हजारों एकड़ फसल पानी में डूब गई है। घरों में पानी घुस गया है। लोगों ने सामान घरों की छतों पर रख लिया है। मूनक के साथ जुड़ने वाले 19 गांवों का आपसी संपर्क टूट चुका है।
हिसार-चंडीगढ़ को जोड़ने वाला मुख्य हाईवे मूनक से टोहाना रोड टूटने की वजह से बंद हो गया है। घग्गर में पड़ी दरारों से पानी इतनी तेज रफ्तार से निकल रहा है कि मूनक शहर समेत गांव बनारसी, बोपुर, अनदाना, शाहपुर थेडी, चांदू मंडवी, मकोरड़, फुल्लद, घमूरघाट, गनोटा, रामपुरा, रामपुरा बाजीगर बस्ती, कुदनी, हांडा, नवांगांव, होतीपुर, बुशैहरा, हमीरगढ़, सुरजनभैणी गांवों को पानी ने चारों तरफ से घेर लिया है।
लोगों ने अपने स्तर पर मिट्टी से भरे थैले भरकर अपने घरों के आगे रख हैं ताकि पानी उनके घरों में न घुस सके। कई घरों में पानी घुसने से लोगों के सामान को क्षति पहुंची है और लोगों ने बाकी सामान को अपने घरों की छतों पर रख लिया है। वहीं समाज सेवी संस्थाएं और एसजीपीसी सदस्य लंगर व अन्य सामान उन तक पहुंचा रहे हैं। जिला प्रशासन, एनडीआरएफ और आर्मी घग्गर नदी में पड़ी दरारों को भरने में जुटी है।
+ There are no comments
Add yours