कुल्लू जिले में भारी बारिश के आई आपदा के बाद अब पेट्रोल और रसोई गैस का संकट पैदा हो गया है। चार दिन से पेट्रोल और रसोई गैस लेकर गाड़ियां कुल्लू नहीं पहुंच पाई हैं। इसके कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। घर से लेकर ढाबों तक रसोई गैस की किल्लत हो गई है। पेट्रोल के अधिक उपयोग पर भी पाबंदी सी लग गई है। पेट्रोल पंपों पर बाइक में महज दो और गाड़ियों में पांच लीटर पेट्रोल ही भरा जा रहा है।
वाहन चालक इससे अधिक पेट्रोल नहीं भरवा सकते हैं। बीते दिन कई लोगों ने मौसम साफ होते ही सबसे पहले वाहनों की टंकियां फुल करवाई थी, लेकिन बुधवार से पेट्रोल कम भरा जा रहा है। गौरतलब है कि भारी बारिश और भूस्खलन के कारण कुल्लू-मंडी का संपर्क बड़े वाहनों के लिए अभी टूटा है। बसों और ट्रकों की आवाजाही मनाली-चंडीगढ़ हाईवे पर मंडी से कुल्लू के बीच नहीं हो रही है।
चुराह के दो पेट्रोल पंपों में तेल खत्म
चुराह विधानसभा क्षेत्र के तहत आते दो पेट्रोल पंपों में तेल खत्म हो गया है। चार दिन से चंबा-तीसा सड़क बंद होने से तेल के टैंकर क्षेत्र में नहीं पहुंच पाए हैं। चंबा-तीसा मुख्य मार्ग पर कल्हेल के समीप तेल के तीन से चार टैंकर फंसे हुए हैं। यहां 6000 के करीब वाहन पंजीकृत हैं।
+ There are no comments
Add yours