जिला प्रशासन ने 1400 लोगों को सुरक्षित जगह पहुंचाया

मोहाली, सुरेंद्र राणा: जिला प्रशासन की तरफ से बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से अब तक 1400 लोगों को निकाल कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा चुका है। जिला प्रशासन के बनाए गए राहत कैंपों में इन लोगों के रहने और खाने की पूरी व्यवस्था की गई है।

डीसी मोहाली आशिका जैन ने बताया है कि खरड़, डेराबस्सी और मोहाली सब-डिवीजनों में तैनात की गई प्रशासनिक टीमों ने करीब 1400 लोगों को बाढ़ प्रभावित इलाकों से सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है। वहीं स्वयंसेवकों ने इन लोगों के लिए भोजन और पानी भी उपलब्ध कराया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि इन लोगों को भोजन सुनिश्चित करने के लिए जिला फूड एंड सप्लाई की डीएफएसई नवनीत कौर को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। अगर कहीं अन्य बाढ़ प्रभावित लोगों को भी भोजन की आवश्यकता है तो वे जिला प्रशासन के नंबर 0172-2219506 पर संपर्क कर सकते हैं।

.यहां दिया जा रहा भोजन… डीएफएसई नवनीत कौर ने कहा कि कल से जश्न पैलेस लालड़ू, जिला परिषद कार्यालय फेज-6 बड़माजरा, रेन बसेरा फेज-6, ढकोली और जीरकपुर में प्रभावित लोगों को भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि डीसी आशिका जैन के निर्देशानुसार राहत केंद्रों पर सुरक्षित लपए गए बाढ़ प्रभावित लोगों को भोजन आदि की कोई दिक्कत नहीं होने दी जा रही है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours