चंडीगढ़/मोहाली सुरेंद्र राणा: भारी बारिश ने पूरे देश भर में तबाही मचा रखी है। चंडीगढ़ में भी बारिश से जलभराव जैसी स्थिति बनी हुई है। वहीं मोहाली के वेव एस्टेट जैसे पॉश इलाके में जलभराव से लोगों की मुस्किले बढ़ गई है। लोगों के घरों में पानी भर गया है।
वेव एस्टेट के लोग इसके लिए प्रबंधन को दोषी ठहरा रहे हैं। लोगों का कहना है कि वेव एस्टेट प्रबंधन ने पानी की नकासी के लिए नालियों का सही निर्माण नहीं किया है। सफाई के बाद सारा कूड़ा व गंदगी नालियों में जमा हो गई है जिससे यहां की सड़कें तालाबों में तब्दील हो गई है। उनका कहना है कि वेव एस्टेट प्रबंधन को यहां के लोगो हजारों रुपए सालाना रखरखाव के लिए देते हैं लेकिन बावजूद इसके प्रबंधन ने यहां पर पानी बाहर निकालने के लिए कोई कदम नही उठाया है। यहां के स्थानीय लोगों को स्वयं जेसीबी मशीन मंगवाकर जेब से पैसे देकर पानी हटाना पड़ रहा है। वेव एस्टेट में लोग करोड़ों रुपए खर्च करके फ्लैट खरीदते हैं लेकिन जिन सुविधाओं की बात यहां की जाती है वह करोड़ों रुपए खर्च करने के बाद भी नहीं मिल पाती है जिससे उनमें काफी रोष है।
वेव एस्टेट के लोगों ने प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और कहा कि इस सेक्टर के सभी लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, चारों और गंदगी का आलम बना हुआ है जिससे बीमारियों का खतरा भी मंडरा रहा है।
लोगों का कहना है कि यहां पर प्लॉट की कीमत डेढ़ से दो करोड़ है लेकिन इस तरह की असुविधा के बाद तो लोग यहां रहना पसंद नही करेंगे।
+ There are no comments
Add yours