कांगड़ा: पुलिस थाना नूरपुर के अंतर्गत नूरपुर से मिंझग्रां रोड़ पर बस पलटने का समाचार प्राप्त हुआ है बस चालक ने बताया कि निजी बस पठानिया बस नंबर HP68 5012 लगभग 1ः00 बजे के आसपास दरड़ नाला में पलट गई।
चालक ने कहा कि बस का रूट मिझग्रां का है तथा हम सवारी छोड़कर वापस आ रहे थे। बस में सवार चालक व परिचालक के अलावा एक महिला यात्री भी सवार थी। मगर गनीमत रही की सभी लोग बिल्कुल सुरक्षित हैं। बस चालक ने बताया कि अचानक बस का मेन पट्टा टूट गया जिससे बस अनियंत्रित होकर पास ही में पुल से नीचे गिर गई।
मगर नीचे रेत व कीचड़ होने से कोई जान माल की हानि नहीं हुई है। उल्लेखनीय है की बस रूट लगा कर वापिस जसूर आ रही थी अगर यह हादसा जाते समय होता तो बड़ी दुर्घटना में तब्दील हो सकती था
+ There are no comments
Add yours