कुल्लू: हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू के आउटर सिराज क्षेत्र में 18,570 फीट की ऊंचाई पर स्थित श्रीखंड महादेव की यात्रा शुक्रवार को भोले नाथ के उद्घोषों के साथ शुरू हो गई। यात्रा 20 जुलाई तक चलेगी। श्रीखंड महादेव यात्रा ट्रस्ट के अध्यक्ष एवं उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग ने यात्रा के पहले आधार शिविर सिंघगाड से यात्रा को हरी झंडी दिखाते हुए 50 श्रद्धालुओं के जत्थे और मां भीमाकाली छड़ी यात्रा को रवाना किया।
वहीं चढ़ाई चढ़ते मध्य प्रदेश के एक श्रद्धालु अमर मोइदे (33) की थाचड़ू आधार शिविर से पहले ही मौत हो गई। एसडीएम मनमोहन सिंह ने बताया कि मौत के कारणों का पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही पता चलेगा। इससे पूर्व उपायुक्त ने सिंहगाड़ में पूजा-अर्चना कर श्रद्धालुओं को यात्रा की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने श्रद्धालुओं को सभी दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने को कहा।
+ There are no comments
Add yours