चंडीगढ़, सुरेंद्र राणा: झमाझम बारिश ने वेव एस्टेट मोहाली की जल निकासी की पोल खोलकर रख दी है। भारी बारिश के कारण नालियों का सारा पानी वेव एस्टेट की सड़को पर आ गया जिससे जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई। घरों में पानी घुस गया है जिससे सड़क कीचड़ में तब्दील हो गई है जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है। लोग वेव एस्टेट प्रबंधन को कोस रहे हैं।
वेव एस्टेट वासियों का कहना है कि यह समस्या हर बरसात में देखने को मिलती है। उन्होंने मांग की है कि यहां जल निकासी की सुचारू व्यवस्था की जाए। बरसात के दिनो मे इस तरह के जल भराव से कई बीमारियां भी पनपती है, अभी बरसात शुरू ही हुई है लोगों ने प्रबंधन से इस समस्या से राहत दिलाने की मांग की है।
+ There are no comments
Add yours