शिमला, सुरेंद्र राणा: तिब्बत के आध्यात्मिक धर्मगुरु और नोबेल शांति पुरस्कार विजेता दलाईलामा ने गुरुवार को मैकलोडगंज में 88वां जन्मदिन मनाया। दलाईलामा के जन्मदिन समारोह में मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू समेत दुनिया भर की कई बड़ी हस्तियां शामिल हुईं। मैकलोडगंज स्थित दलाईलामा मंदिर में सुबह 7:00 बजे से धर्मगुरु की लंबी आयु के लिए बौद्ध भिक्षु और निर्वासित तिब्बत सरकार के प्रतिनिधियों ने पूजा-अर्चना की। दलाईलामा समारोह स्थल पर करीब सुबह दस बजे पहुंचे।
यहां पर विशेष अतिथियों की मौजूदगी में दलाईलामा ने केक काटा। इस दौरान तिब्बत के अलावा कई समुदायों के कलाकारों ने रंगारंग प्रस्तुतियां पेश कीं। 14वें दलाई लामा तेंजिन ग्यात्सो का जन्म 6 जुलाई 1935 को उत्तर-पूर्वी तिब्बत के ताकस्तेर में हुआ था। दलाईलामा 6 दशक से भारत के अतिथि हैं। दलाईलामा का जन्मदिन तिब्बती समुदाय के सबसे भव्य आयोजनों में से एक होता है।
+ There are no comments
Add yours