पंजाब: अमृतसर-दिल्ली नेशनल हाईवे पर गोराया के पास पंजाब के सूफी गायक कंवर ग्रेवाल की गाड़ी में पांच लुटेरे बैठ गए लेकिन जब उन्होंने कंवर ग्रेवाल को पहचान लिया तो कहने लगे कि हमें नीचे उतार दो। यह घटना हाल ही में उस समय हुई जब कंवर ग्रेवाल अमृतसर से अपने घर जा रहे थे। उन्होंने एक कार्यक्रम में खुद यह किस्सा सुनाया।
उन्होंने बताया कि वह रात करीब 12 बजे अमृतसर से निकले और अकेले कार चला रहे थे। करीब 1.30 पर वह गोराया से निकल रहे थे कि अचानक फगवाड़ा-गोराया के बीच पांच युवकों ने उनकी गाड़ी को हाथ दिया। उन्होंने गाड़ी रोक दी। पांचों गाड़ी में बैठ गए। एक आगे उनके साथ वाली सीट पर बैठ गया। उस समय कार में धार्मिक शबद चल रहे थे।
आगे बैठे युवक ने उन्हें पहचान लिया और गाड़ी रोकने को कहा। कंवर ने कहा कि इतनी जल्दी क्या हो गया अभी तो आप गाड़ी में बैठे हैं। इस पर एक ने कहा कि हम लुटेरे हैं। वारदात के लिए निकले हैं। कंवर ने बताया कि मैंने उनसे कहा कि इससे अच्छा मौका तो आपको फिर मिलेगा ही नहीं, ठोको मुझे और लूट लो लेकिन वह उन्हें देखकर कर शर्मसार हो गए और कार से उतर गए। इसके बाद कंवर ग्रेवाल ने उन्हें 500 रुपये दिए और कहा कि दूध पी लेना। कंवर ने कहा कि मरना-जीना सब ऊपर वाले के हाथ में है। अगर मेरी मौत उनके हाथों लिखी होती तो वह मुझे मार देते। कंवर ग्रेवाल ने इस घटना की पुलिस में लिखित शिकायत नहीं दी।
+ There are no comments
Add yours