शिमला, सुरेंद्र राणा: स्टूडेंट को डिजिटल फ्रॉड से बचाव और वित्तीय साक्षरता की जानकारी देने के लिए आरबीआई की ओर से प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें स्टूडेंट को डिजिटल फ्रॉड से बचाव और वित्तीय साक्षरता की जानकारी दी जा रही है। शिमला के गेयटी थियेटर में भी राज्य स्तरीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में सरकारी स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम में प्रदेश के शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर भी पहुंचे।
इस दौरान शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा कि आरबीआई अखिल भारतीय स्तर पर इस तरह के क्विज करवा रहा है। शिमला में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता करवाई जा रहा है। यहां से निकलकर बच्चे राष्ट्रीय स्तर की क्विज प्रतियोगिता का हिस्सा बनेंगे। बच्चों को वित्तीय साक्षरता उनके भविष्य में महत्वपूर्ण योगदान दे सकती है।
वन्ही आरबीआई के क्षेत्रीय निदेशक रविंद्र सिंह ने बताया कि इस क्विज कंपटीशन ब्लॉक लेवल से शुरू होकर आज राज्यस्तरीय तक प्रतियोगिता तक पहुंचा है इसके बाद राष्ट्रीय स्तर पर प्रतियोगिता करवाई जाएगी जिसमें देशभर से छे टीम शामिल होगी। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वित्तीय फ्रॉड लगातार बढ़ते जा रहे हैं और बच्चों को स्कूल से ही वित्तीय साक्षरता का ज्ञान देना बहुत आवश्यक है। इस क्विज प्रतियोगिता में सरकारी स्कूल के बच्चें भाग ले रहे हैं।
+ There are no comments
Add yours