पंजाब दस्तक, पंजाबी गायक सुभदीप सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने कहा कि पंजाब सरकार से लगातार न्याय की मांग कर रहे हैं। लेकिन, अब सरकार से कोई उम्मीद नहीं लग रही, क्योंकि सरकार इंसाफ देने से भाग रही है। हमें सरकार के नुमाइंदे मिलना भी पसंद नहीं करते। फिर किस मुंह से इंसाफ मांगें। उन्होंने कहा कि गुरबाणी में भी लिखा है जहां बोलने का फायदा न हो वहां चुप रहने में ही फायदा है।
सरकार से बहुत गुहार लगा चुके हैं, लेकिन सरकार इस पर ध्यान नहीं देना चाहती। हमें इग्नोर किया जाता है। गैंगस्टरों की भलाई के लिए कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम सीएम पंजाब को बधाई देते हैं, क्योंकि जो गैंगस्टर हमारी जेलों में खौफ मानते थे। आज हमारी जेलों को चॉइस के तौर पर ले रहे हैं। बठिंडा जैसी जेलों में आ रहे हैं।
सरकार ने जीता गैंगस्टरों का दिल
पिछले साल लॉरेंस ने पंजाब की जेलों में खतरा बताकर एप्लिकेशन दी थी। लेकिन अब यह पंजाब की जेलों में आ रहा है। सरकार ने आम नागरिकों का नहीं, लेकिन गैंगस्टरों का दिल जरूर जीता है। जेल से इंटरव्यू होते हैं, लेकिन अब तक किसी पर कोई कार्रवाई नहीं की। अब गोल्डी बराड़ का इंटरव्यू हो चुका है। लोगों में खौफ पैदा हो रहा है। सरकार कुछ नहीं कर रही।
उन्होंने कहा कि अब सलमान खान को मारने की धमकी देकर खौफ पैदा किया जा रहा है।
+ There are no comments
Add yours