चंडीगढ़, सुरेंद्र राणा: चंडीगढ़ यूथ कांग्रेस ने आज सेक्टर 19 में बढ़ती महंगाई को लेकर अलग अंदाज में विरोध प्रदर्शन किया। यूथ कांग्रेस द्वारा एक कार को टमाटरों से सजाया गया। साथ ही बैंड बाजे का भी इंतजाम किया गया। विरोध प्रदर्शन के माध्यम से केंद्र सरकार को यह संदेश देने का प्रयास किया गया कि अब टमाटर और अन्य सब्जियां, केवल सब्जी में प्रयोग होने के लिए नहीं रह गई हैं। इसे बैंकों के लॉकरों में और सजा-सज्जा के लिए भी प्रयोग कर सकते हैं।
केंद्र सरकार का बढ़ती मंहगाई पर कोई नियंत्रण नहीं
चंडीगढ़ कांग्रेस के नेता हरमेल केसरी ने कहा कि भाजपा की केंद्र सरकार का बढ़ती मंहगाई पर कोई नियंत्रण नहीं है। रोजमर्रा की जिंदगी में जरूरी वस्तुओं के दाम आसमान छूने लगे हैं। रसोई में प्रयोग होने वाली जररूत की वस्तुएं आम आदमी की पहुंच से बाहर हो चुकी हैं। टमाटर, अदरक, लहसुन की कीमतें गरीब आदमी की पहुंच से बाहर हो गई हैं।
प्रधानमंत्री बोल रहे झूठ
आज देश के प्रधानमंत्री अपने भाषणों में लगातार झूठ बोल रहे हैं। प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में कहा कि आज देश में हर पांच दिन में एक यूनिवर्सिटी खुल रही है। हर तीन दिन में एक IIT खुल रही है, हर दो दिन में एक कॉलेज खुल रहा है। हम प्रधानमंत्री से यह जानना चाहते हैं कि देश में यह सब कॉलेज-यूनिवर्सिटी कहां पर खुल रहे हैं।
गरीब आदमी कार और स्कूटर नहीं चला सकता
चंडीगढ़ युवा कांग्रेस के वाइस प्रेसिडेंट संदीप कुमार ने कहा कि पेट्रोल के दाम इतने बढ़ गए हैं कि अब गरीब आदमी कार और स्कूटर चला भी नहीं सकता। कार और स्कूटर केवल घर में खड़े कर सकते हैं। पेट्रोल और डीजल को हम उपहार के रूप में दे सकते हैं।
+ There are no comments
Add yours