अढ़ाई से तीन वर्ष में बनकर तैयार होगा बल्क ड्रग पार्क,10 हजार लोगों को मिलेगा रोज़गार, कल बल्क ड्रग पार्क को लेकर केन्द्रीय मंत्री करेंगे समीक्षा बैठक

शिमला, सुरेन्द्र राणा: ऊना में बल्क ड्रग पार्क अगले अढ़ाई से तीन वर्ष में बनकर तैयार हो जायेगा। कल बल्क ड्रग पार्क को लेकर केंद्रीय मंत्री के साथ उद्योग मंत्री हर्ष वर्धन चौहान की वर्चुअली बैठक होनी है जिसमें प्रॉजेक्ट के वर्तमान स्टेटस को लेकर जानकारी दी जायेगी। बल्क ड्रग पार्क के बनने से हिमाचल प्रदेश सरकार की आय भी बढ़ेगी और आठ से दस हजार युवाओं को रोज़गार भी मिलेगा।

हर्ष वर्धन चौहान ने कहा कि प्रदेश सरकार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है इसलिए प्रॉजेक्ट की आगामी स्टेटजीज क्या होगी इसको लेकर निजी हिस्सेदारी के साथ कंसल्टेंट के लिए टेंडर किए जायेंगे। इसके अलावा प्रोजेक्ट के निर्माण के लिए बिजली और पानी का प्रबंध भी किया जा रहा है।8 वर्ष तक हिमाचल सरकार को बल्क ड्रग पार्क का सीधा फायदा नहीं होगा लेकिन प्रॉजेक्ट के बनने से हिमाचल के लोगों को रोज़गार जरूर मिलेगा।

बीबीएमबी प्रोजेक्ट्स में हिमाचल की हिस्सेदारी को लेकर भी हर्ष वर्धन चौहान ने कहा कि हिमाचल प्रदेश का जो हक है उसे दिलाने के लिए प्रदेश सरकार ने कमेटी का गठन किया है जो राजनीतिक और कानूनी दोनों लड़ाई लड़ेगी और हिमाचल प्रदेश के हक को दिलाने का पूर्ण प्रयास किया जाएगा।

वही विपक्ष के कर्ज लेने के आरोपों को लेकर हर्ष चौहान ने कहा कि सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार प्रदेश के विकास कार्यों के लिए कर्ज ले रही है और कर्ज़ लेना हर सरकार की मजबूरी बन गया है लेकिन कांग्रेस सरकार आय के संसाधनों को भी विकसित करने के लिए प्रयास कर रही है। हिमाचल प्रदेश में मिशन लोटस की कोई संभावनाएं नहीं है।सभी 40 विधायक मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के साथ चट्टान की तरह खड़े हैं। केवल अखबारों की सुर्खियां बटोरने के लिए विपक्षी भाजपा मिशन लोटस की बात कर रहे हैं।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours