शिमला, सुरेंद्र राणा: सोलन सब्जी मंडी में पहली बार टमाटर को रिकॉर्डतोड़ दाम मिले हैं। शनिवार को हिमसोना टमाटर मंडी में 92 रुपये प्रतिकिलो तक बिका। देवठी क्षेत्र का एक किसान मंडी में 36 क्रेट हिमसोना टमाटर लेकर पहुंचा था। इसमें 25 किलो का क्रेट 2,300 रुपये में बिका। इसके अलावा कुछ अन्य किस्म का टमाटर 2,200 व 2,100 रुपये में बिका। वहीं, मंडी में अन्य क्षेत्रों से पहुंचे टमाटर के करीब 3,600 क्रेट 1,400 से 1,800 रुपये तक प्रति क्रेट बिके। सब्जी मंडी के आढ़तियों की मानें तो आने वाले एक माह तक दाम में तेजी रहने की उम्मीद है। दावा किया जा रहा है कि इससे पहले सोलन मंडी में इतना महंगा टमाटर नहीं बिका। जानकारी के अनुसार सोलन मंडी में टमाटर की आवक बढ़ने लगी है।
यहां रोजाना 4,000 क्रेट पहुंच रहे हैं। शनिवार को भी सब्जी मंडी में करीब 3,800 क्रेट पहुंचे हैं। अभी तक सब्जी मंडी से कुल 24,656 क्रेट बाहरी राज्यों को सप्लाई किए जा चुके हैं। अभी अगेती फसल चल रही है और टमाटर का कारोबार पूरी तरह से शुरू नहीं हुआ है। अभी दूसरे दौर की फसल मंडियों में आएगी। जब आसपास के सभी क्षेत्रों में टमाटर का उत्पादन शुरू होता है तो मंडी में प्रतिदिन 10,000 से अधिक क्रेट पहुंचते हैं। कृषि उपज मंडी सोलन से टमाटर बिहार, उत्तर प्रदेश, चंडीगढ़, दिल्ली, राजस्थान, पंजाब और हरियाणा की मंडियों में भेजा जा रहा है।
+ There are no comments
Add yours