वन रैंक वन पेंशन की की विसंगतियों को दुरुस्त करने की मांग को लेकर शिमला में भूख हड़ताल पर बैठे पूर्व सैनिक

शिमला, सुरेंद्र राणा: पेंशन विसंगतियों को लेकर पिछले लंबे समय से पूर्व सैनिक धरना प्रदर्शन व ज्ञापन के माध्यम से सरकार को अपनी मांगों को लेकर अवगत करा चुके हैं लेकिन उनकी यह मांग पूरी नहीं हो पाई है। इसी को लेकर आज शिमला के सीटीओ चौक पर पूर्व सैनिकों द्वारा एक दिवसीय सांकेतिक भूख हड़ताल की गई।

पूर्व सैनिक वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष पवन चौहान ने कहा कि वन रैंक वन पेंशन की विसंगतियों को दूर करने के लिए वह लगातार केंद्र सरकार से मांग कर रहे हैं। दिल्ली के जंतर मंतर में 20 फरवरी से उनका धरना प्रदर्शन जारी है। पेंशन विसंगतियों के कारण जो पेंशन उन्हें मिलनी चाहिए वह नहीं मिल रही है जिनकी पेंशन बढ़नी चाहिए थी वह कम हो गई है। इन कमियों को सरकार जल्द दुरुस्त करें इस मांग को लेकर वह प्रदर्शन कर रहे हैं।

 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours