चंबा: जिला चम्बा के कुपहड़ा क्षेत्र में जंगल में घास लेने गई एक बुजुर्ग महिला पर जंगली भालू ने हमला कर दिया जिसमे महिला बुरी तरह से घायल हो गई है। घायल अवस्था में महिला को मेडिकल कॉलेज अस्पताल चम्बा लाया गया जहां पर महिला का उपचार किया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार, गुड्डी देवी उम्र 60 वर्ष पत्नी पूर्ण चंद निवासी गांव पुंदला डाकघर कुपहडा वीरवार को सुबह करीब 9 बजे घर के साथ लगते रोणी जंगल में पशुओं के लिए घास लेने गई थी। इस दौरान कहीं से भालू ने उस पर हमला कर दिया।
महिला के चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए और महिला को भालू के चुंगल से छुड़वाया और तुरंत ही उक्त बुजुर्ग महिला को इलाज के लिए चम्बा ले जाया गया जहां पर उनका इलाज चल रहा है। इलाज के बाद उस महिला की स्तिथि सामान्य बताई जा रही है।
+ There are no comments
Add yours