सोलन: हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में पर्यटन नगरी कसौली के साथ लगते गांव नौती में महिला ने रोटी सेंकने वाले पलटे (तैंथा) से कई वार कर पति की हत्या कर दी। मामला गुरुवार देर रात का है। बताया जा रहा है कि पति नशे की हालत में था और दोनों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। बात हाथापाई तक पहुंच गई। इसी दौरान निर्मला देवी (33) ने रसोई में रखा रोटी सेंकने वाला पलटा उठाया और पति मनि राम (35) के सिर पर कई वार कर दिए। उसकी वहीं मौत हो गई। इसके बाद महिला ने खुद पुलिस को फोन किया और बताया कि दोनों में झगड़ा हो गया। इसी बीच पति को धक्का लग गया और गिरने से उसकी मौत हो गई।
सूचना मिलने के बाद डीएसपी परवाणू प्रणव चौहान और टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने जांच शुरू की तो पाया कि मनि राम के सिर पर कई घाव हैं। धाव इतने गहरे थे कि सिर की त्वचा भी नहीं दिख रही थी। इससे पुलिस को शक हुआ। महिला से सख्ती से पूछताछ की तो वह टूट गई और पुलिस को सच बता दिया। महिला ने हत्या का आरोप कबूल कर लिया। इस पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। वहीं, शुक्रवार को फोरेंसिक टीम ने भी मौके का निरीक्षण किया है। डीएसपी परवाणू प्रणव चौहान ने बताया कि आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है। फोरेंसिक टीम ने भी मौके से साक्ष्य जुटाए हैं। व्यक्ति का पोस्टमार्टम करवा दिया है और आगामी कार्रवाई की जा रही है।
+ There are no comments
Add yours