अब घर बैठे ऑनलाइन प्राप्त कर सकेंगे लर्नर ड्राइविंग लाइसेंस

0 min read

शिमला, सुरेंद्र राणा: मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि क्षेत्रीय परिवहन कार्यालयों (आरटीओ) और क्षेत्रीय लाइसेंसिंग प्राधिकारियों (आरएलए) के कार्यालयों को सुविधा आसान करने के उद्देश्य से सरकार ने एक नई पहल की है। इसके तहत लोग अपने घरों से ऑनलाइन लर्नर ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त कर सकेंगे। लर्निंग लाइसेंस आवेदन, आवश्यक दस्तावेज और हस्ताक्षर ऑनलाइन अपलोड कर सकते हैं। आवश्यक शुल्क का भुगतान भी ऑनलाइन होगा। इससे न केवल बहुमूल्य समय और संसाधनों की बचत होगी, बल्कि आरएलए और आरटीओ कार्यालयों के चक्कर काटने से भी छुटकारा मिलेगा।

आरएलए धर्मशाला में पायलट आधार पर सफल कार्यान्वयन के बाद यह प्रणाली अब प्रदेश के सभी जिलों में काम कर रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि लर्नर लाइसेंस के आवेदकों की प्रामाणिकता सुनिश्चित करने के लिए लर्निंग ड्राइविंग टेस्ट शुरू होने से पहले कृत्रिम मेधा (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) आधारित फेस अथेंटिकेशन प्रक्रिया शुरू की गई है।

आवेदक के चेहरे की तुलना आधार रिकार्ड के अनुसार उनके आवेदन पत्र में उपलब्ध छवि से की जाती है। वहीं, प्रधान सलाहकार (सूचना प्रौद्योगिकी एवं नवाचार) गोकुल बुटेल ने कहा कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू के नेतृत्व में राज्य सरकार की इस पहल को क्रियान्वित करने में डिजिटल प्रौद्योगिकी विभाग ने प्रमुखता से कार्य किया है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours