☀आज का पंचांग और राशिफल☀*
🔸➖🔸➖🔸➖🔸➖🔸
*🔅दिनांक =29-जून-2023*
*🔅दिन = गुरुवार*
*🔅संवत् = 2080*
*🔅मास = आषाढ मास*
*🔅पक्ष = शुक्ल पक्ष*
*🔅तिथि= एकादशी तिथि आज रात्रि 02:49 तक रहेगी*
*आज का राहूकाल:- दोपहर 01:30 से 03 बजकर 00 मिनट तक रहेगा इस समय कोई भी शुभ कार्य ना करें*
🔸🔹🔸🔹🔸🔹🔸🔹
✿✿✿✿✿✿✿✿✿✿✿✿✿
मेष राशि :- प्रभावशाली लोगों का सहयोग मिलेगा।व्यापाार में मुनाफा आज कई व्यापारियों के चेहरे पर खुशी ला सकता है।अपने परिवार के सदस्यों की ज़रूरतों पर ध्यान देना आज आपकी प्राथमिकता होनी चाहिए।आज का दिन बहुत ख़ूबसूरत रहेगा।कोई आपका बेजा फ़ायदा उठा सकता है और उसे ऐसा करने देने के लिए आप ख़ुद से ही नाराज़ हो सकते हैं।आज रात को जीवनसाथी के साथ खाली वक्त बिताते समय आपको लगेगा कि आपको उन्हें और भी वक्त देना चाहिए। ॐ नमः शिवाय का जाप करे।
वृषभ राशि :- आपकी सेहत ठीक रहेगी।स्टॉक और म्यूचुअल फ़ंड में निवेश करना फ़ायदेमंद रहेगा।कारोबार के दृष्टिकोण से उत्तम दिन है।आप करिअर में नए दरवाज़े खोल सकते हैं।अपने क्षेत्र में आपको अपार सफलता मिलने की संभावना भी है।आज आप बिना किसी वजह के कुछ लोगों के साथ उलझ सकते हैं।ऐसा करना आपके मूड को तो खराब करेगा ही साथ ही इससे आपका कीमती समय भी बर्बाद होगा।वैवाहिक जीवन का आनन्द लेने के पर्याप्त मौके हैं।राहु मंत्र का जाप करे।
मिथुन राशि :- काम का दबाव आपको ग़ुस्सैल बना सकता है।आपकी ग़ैर-यथार्थवादी योजनाएँ आपके धन को कम कर सकती हैं।हालात को क़ाबू में रखने के लिए अपने भाई की मदद लें।विवाद को ज़्यादा तूल देने की बजाय उसे दोस्ताना तरीक़े से हल करने की कोशिश करें।प्यार के नज़रिए से यह दिन बेहद ख़ास रहेगा।काम पर लोगों के साथ मेलजोल में समझ और धैर्य से सावधानी बरतें।जल्दबाज़ी में फ़ैसले न करें,ताकि ज़िन्दगी में आगे आपको पछताना न पड़े।आपके और आपके जीवन साथी के बीच विश्वास की कमी रह सकती है।जीवन साथी के साथ तनाव हो सकता है।गणेश जी की आराधना करे।
कर्क राशि :- आज से ही धन की बचत करें।जो लोग आपके लिए सबसे ज़्यादा अहमियत रखते हैं,उन्हें अपनी बात समझाने में आप ख़ासी दिक़्क़त महसूस करेंगे।ऑफिस में अपनी ग़लती स्वीकार करना आपके पक्ष में जाएगा।लेकिन आपको इसे सुधारने के लिए विश्लेषण की ज़रूरत है।आपकी वजह से जिसे नुक़सान हुआ हो,उससे माफ़ी मांगने की ज़रूरत है।याद रखिए कि हर कोई ग़लती करता है,लेकिन केवल बेवकूफ़ ही उन्हें दोहराते हैं।यह दिन बेहतरीन दिनों में से एक हो सकता है।लक्ष्मी मंत्र का जाप करे।
सिंह राशि :- आर्थिक जीवन खराब रहेगी।बेवजह का शक रिश्तों को खराब कर सकता है।किसी करीबी पर संदेह नहीं करना चाहिए।यदि किसी बात को लेकर आपके मन में उनके प्रति संशय है तो उनके साथ बैठकर हल निकालने की कोशिश करें।कामकाज में आ रहे बदलावों के कारण आपको लाभ मिलेगा।आज आप अपने जीवनसाथी के साथ आज समय गुजारेंगे लेकिन किसी पुरानी बात के फिर से सामने आने की वजह से आप दोनों के बीच कहासुनी होने की आशंका है।आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करे।
कन्या राशि :- आपको आस-पास के लोगों से विवाद नहीं करना चाहिए। पुरानी यादें आज आपके ऊपर छायी रहेंगी।कार्यक्षेत्र के नज़रिए से आज का दिन आपका है।इसका भरपूर फ़ायदा उठाएं।आज मौसम का मिजाज कुछ ऐसा रहेगा आलस्य की स्थिति रहेगी।आय बढ़ेगी।आज किसी काम के नहीं होने से मायूस हो सकते हैं।आपको ख़ुश करने के लिए जीवनसाथी कोशिश करेगा।गणेश जी को लड्डू का भोग लगाए।
तुला राशि :- किसी प्रॉपर्टी में निवेश सोचसमझकर करें।आज अचानक धनलाभ हो सकता है।आपको अचानक मिल सकता है,अगर आप दोस्तों के साथ शाम को बाहर घूमने जाते हैं तो।यात्राओं से व्यावसायिक संबंधों में सुधार होगा।कुछ लोगों के लिए आकस्मिक यात्रा दौड़-भाग भरी और तनावपूर्ण रहेगी।आप शादीशुदा ज़िन्दगी से तनाव कम होगा।आज जब आपके वैवाहिक जीवन से जुड़ी कई प्यारी चीज़ें आपके सामने आएंगी।किसी गरीब को मीठे का दान करे।
वृश्चिक राशि :- मौज-मस्ती भरी यात्रा आपको सुकून देगी।आपके मन में जल्दी पैसे कमाने की तीव्र इच्छा पैसा होगी।घर में शांति और सुकून का माहौल बनाए रखने के लिए तालमेल से काम करें।आज आपको अपने प्रिय की याद सताएगी।कामकाज में आ रहे बदलावों के कारण आपको लाभ मिलेगा।अगर आप ख़रीदारी पर जाएँ तो ज़रूरत से ज़्यादा जेब ढीली करने से बचें।दिन में जीवनसाथी के साथ बहस के बाद एक बेहतरीन शाम गुज़रेगी।लाल वस्त्र पहने।
धनु राशि :- कोई आपका मूड ख़राब कर सकता है।व्यर्थ की चिंताएँ और परेशानियाँ आपके शरीर पर नकारात्मक असर डालेगी।आपको आर्थिक रुप से मजबूत बनना है तो आज से ही धन की बचत करें।किसी जरूरी काम के लिए कुछ राय लेने की ज़रूरत हो सकती है।आपकी ग़ैरहाज़िरी में सभी काम ठीक से चलते रहेंगे और अगर किसी ख़ास वजह से कोई परेशानी खड़ी भी हो जाए,तो आप लौटने पर उसे आसानी से हल कर लेंगे।चावल का दान करे।
मकर राशि :- आज करीबी लोग आपसे आर्थिक मदद मांग सकते हैं और उनकी मदद करके आप खुद आर्थिक दबाव झेलेंगे।पारिवारिक तनावों को अपनी एकाग्रता भंग न करने दें।बुरा दौर ज़्यादा सिखाता है।उदासी के भंवर में ख़ुद को खोकर वक़्त बर्बाद करने से बेहतर है कि ज़िंदगी के सबक़ को जानने और सीखने की कोशिश की जाए।प्रेम हमेशा आत्मीय होता है और यही बात आप आज अनुभव करेंगे।आज का दिन अच्छा रहेगा।काले तिल का दान करे।
कुंभ राशि :- नौकरी के प्रयास में कामयाब रहेंगे जो आपके लिए ख़ास हैं।रोमांटिक मुलाक़ात बहुत रोमांचक रहेगी,लेकिन ज़्यादा देर के लिए नहीं होगी।बैंकिग क्षेत्र से जुड़े लोगों को कोई अच्छी ख़बर मिल सकती है।पदोन्नति की काफ़ी संभावना है।आप अपनी ख़ुशी दुगनी करने के लिए सहकर्मियों से बांट सकते हैं।बिना किसी को बताए आज आप अकेले वक्त बिताने घर से बाहर जा सकते हैं।लेकिन आप अकेले तो होंगे लेकिन शांत नहीं आपके दिल में आज के दिन कई चिंताएं हैं होंगी। से विवाद न करें।कबूतरों को ज्वार डाले।
मीन राशि :- आज धन आपकी उम्मीद के मुताबिक़ नहीं मिलेगा।आज हर कोई आपसे दोस्ती करना चाहता है और आप उनकी ये इच्छा पूरी करने में ख़ुशी महसूस करेंगे।रोमांटिक मुलाक़ात आपकी ख़ुशी में तड़के का काम करेगी।कार्यालय में कोई आपको कुछ बढ़िया चीज़ या ख़बर दे सकता है।अपने जरुरी कामों को निपटाकर आज आप अपने लिए समय तो अवश्य निकालेंगे।जीवनसाथी से प्रेम बढ़ेगा।ॐ नमो भगवते वासुदेवाय का जाप करे
+ There are no comments
Add yours