सिरमौर: 4300 करोड़ के बहुचर्चित कर एवं बैंक कर्ज घोटाले में फंसी इंडियन टेक्नोमैक कंपनी की मंगलवार को चौथी बार नीलामी होगी। पांवटा साहिब के जगतपुर स्थित इस कंपनी की नीलामी प्रक्रिया की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इसका न्यूनतम आरक्षित मूल्य 158 करोड़ रुपये तय किया है। नीलामी संबंधी सारी प्रक्रिया विभाग के संयुक्त आयुक्त एवं प्राधिकृत अधिकारी जीडी ठाकुर की अध्यक्षता में अमल में लाई जाएगी।
इससे पहले इसी साल 18 जनवरी को भी कंपनी की नीलामी की गई थी, जिसमें 6.36 करोड़ की नीलामी को प्रदेश उच्च न्यायालय ने बद्दी के खरीदार के पक्ष में पहले ही मंजूरी दे दी है। अब कंपनी की अन्य चल व अचल संपतियों की नीलामी होगी, जिसमें 265 बीघा जमीन के साथ साथ कंपनी के प्लांट, मशीनरी, भवन, शेड और 21 गाड़ियों की नीलामी किया जाना प्रस्तावित है। कंपनी की चल व अचल संपत्तियों के छोटे-छोटे लॉट बनाए हैं। कोई भी खरीदार इन्हें एक साथ भी खरीद सकता है। हिमाचल से बाहर के व्यक्ति भी इस नीलामी प्रक्रिया में हिस्सा ले सकते हैं।
विभाग ने जमीन के रकबे के आठ सेक्टर बनाए हैं, जिसमें 30, 46,12.5, 5.15, 2, 2, 2 बीघा के राष्ट्रीय राजमार्ग और जिला रोड के साथ जमीन के प्लॉट हैं। 10 बिस्वा का और छोटा प्लाट है जो नेशनल हाईवे पर स्थित है। जिस भूमि पर फैक्टरी है, उसको भी छोटे-छोटे प्लॉट करके बेचा जाएगा।
नीलामी सुबह 11:00 बजे शुरू होगी। कंपनी की 265 बीघा जमीन, भवन, शेड, प्लांट, मशीनरी की नीलामी की जाएगी। भूमि के 8 लॉट बनाए गए हैं। प्लांट व मशीनरी के 9 लॉट हैं। 21 गाडिय़ां हैं। कोई भी बोलीदाता चल व अचल संपत्तियों को इकट्ठा भी खरीद सकता है। कंपनी की शेष 183 बीघा रकबे की नीलामी बाद में होगी। विभाग ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।
+ There are no comments
Add yours