Thursday, July 4, 2024
HomeदेशJobs Alert: हिमाचल में सरकारी नौकरियों की भरमार, 1343 पदों के लिए...

Jobs Alert: हिमाचल में सरकारी नौकरियों की भरमार, 1343 पदों के लिए इस दिन से शुरू होंगे साक्षात्कार, पढ़े ये पूरी खबर

हमीरपुर, सुरेंद्र राणा: हमीरपुर के पूर्व सैनिक निदेशालय में 1343 रिक्त पदों की भर्ती की जाएगी।निदेशालय के निदेशक, बिग्रेडियर मदन शील और रोजगार विंग के अधिकारी रविंद्र कुमार ने बताया कि श्रेणी तीन और चार के रिक्त पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू करने का निर्णय लिया गया है। साक्षात्कार की तारीखों का विवरण निदेशालय की वेबसाइट पर उपलब्ध होगा।

इन रिक्त पदों के लिए पूर्व सैनिक, युद्ध में शहीद हुए सैनिकों के परिजन और उनकी विधवाएं आवेदन कर सकते हैं।

साक्षात्कार के द्वारा विभिन्न विभागों के रिक्त पदों की भर्ती की जाएगी। इनमें स्वास्थ्य विभाग में 497, शिक्षा विभाग में 671, तकनीकी में 22 और अन्य विभागों में 153 पद शामिल हैं।

साक्षात्कार की तारीखें 3 जुलाई से 30 अक्टूबर तक निर्धारित की गई हैं। विभिन्न पदों के लिए साक्षातकार होंगे, जिनमें सीनियर ड्राफ्ट्समन, एचआरटीसी चालक, स्टैटिस्टिकल असिस्टेंट, ग्रुप इंस्पेक्टर, फिशर असिस्टेंट, ऑडियोमेट्रीशियन, ऑडियोमेट्रिक असिस्टेंट, ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर, कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर, डेंटल मैकनिक, डिस्पेंसर, फीमेल हेल्थ वर्कर, मेडिकल ऑफिसर, ऑपरेशन थियेटर असिस्टेंट, मल्टी रिहैबिलिटेशन वर्कर, रेडियोग्राफर, आरबीएसके मैनेजर, और स्टाफ नर्स शामिल हैं।

इसके अलावा, टीबी हेल्थ विजिटर, सीनियर लैब सुपरवाइजर, लैब तकनीशियन, मेडिकल लैब तकनीशियन ग्रेड 2, लैब अटेंडेंट, फार्मासिस्ट (एलोपैथी और आयुर्वेदिक), सीनियर ट्रीटमेंट सुपरवाइजर, वेटरनरी फार्मासिस्ट, अकाउंटेंट, जूनियर अकाउंटेंट, सीनियर असिस्टेंट (अकाउंटस), असिस्टेंट माइनिंग इंस्पेक्टर, सेरी कल्चर इंस्पेक्टर, तकनीकी सुपरिंटेंडेंट, माइनिंग इंस्पेक्टर, जूनियर कोच, जेई (सिविल), रेफ्रिजरेटर प्लांट ऑपरेटर, सब स्टेशन अटेंडेंट, जूनियर साइंटिफिक असिस्टेंट, सब फायर ऑफिसर, टीजीटी (मेडिकल), टीजीटी नॉन मेडिकल, एलटी, शास्त्री, कंडक्टर, ड्राइंग मास्टर, जेबीटी आदि पदों लिए साक्षात्कार लिए जाएंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Our Visitor

130898
Views Today : 1107
Total views : 446674

ब्रेकिंग न्यूज़