शिमला, सुरेंद्र राणा: प्रदेश में सेब सीजन शुरू होने वाला है सेब सीजन से पहले सेब बागवानों की लंबे समय से चली आ रही है मांगों को लेकर आज शिमला के कालीबाड़ी हॉल में सेब उत्पादक संघ का राज्य स्तरीय सम्मेलन हुआ जिसमें प्रदेशभर से से बागवान शामिल हुए।
सेब उत्पादक संघ के अध्यक्ष सोहन ठाकुर ने कहा कि सम्मेलन में बागवानों की 17 सूत्रीय मांग पर चर्चा की जा रही है जिनमे मुख्य रूप से युनिवर्सल कार्टन को अनिवार्य रूप से लागू करने, मण्डी मध्यस्थता योजना (MIS) को जारी रखने ए ग्रेड सेब का मूल्य 80रुपए, बी ग्रेड का 60 रू/किलो व सी ग्रेड का 30 रू/ किलो दाम तय करने की मांग सरकार के समक्ष रखी जाएगी। इसके अलावा मण्डी मध्यस्थता योजना (MIS) में लिये गये सेब का बकाया भुगतान करने, एपीएमसी एक्ट, 2005, लीगल मेट्रीलॉजी एक्ट, 2009, पैसेंजर्स एंड गुड्स टैक्सेशन एक्ट, 1955 को लागू करने की मांग प्रमुख है।
+ There are no comments
Add yours