आईजीएमसी में दंत कर्मचारी संघ के कार्यकारिणी की बैठक, पैरामेडिकल स्टाफ की समर व विंटर विकेशन को फिर से बहाल करने की मांग

0 min read

शिमला, सुरेन्द्र राणा: आज आईजीएमसी व दंत कर्मचारी संघ के कार्यकारिणी की आपातकालीन बैठक बुलाई गई जिस की अध्यक्षता आई. जी. एम. सी. व दंत कर्मचारी संघ के प्रधान हरिद्र सिंह मैहता ने की।

बैठक में महामंत्री हनिश ठाकुर उ०.प्रघान भीष्म, कोषाध्यक्ष अरविंद पाल स्टेट लेबोरेट्री संघ के प्रधान  राजन भिमटा स्टेट रेडियोलिसट संघ के वरिष्ठ उ0 प्रधान चितरंजन,जितेन्द्र, कपूर सिंह जिसटू चमन,विनोद शर्मा व कैलाश शर्मा उपस्थित रहे।

पैरामेडिकल स्टाप की समर विकेशन व विंटर विकेशन को फिर से बहाल करने पर चर्चा हुई। हरिद्र सिंह मैहता ने कहा कि यह विकेशन बिना किसी करण पिछले कुछ सालों से बन्द कर दी गई है जब कि यह विकेशन जब से इस कालेज की स्थापना की गई है तब से दी जा रही थी जिसे रोकने का कोई भी औचित्य नहीं बनता था। इस मिटिंग के तुरन्त बाद संघ आई जी एम सी के वरिष्ठ एम एस डॉ राहुल राव से मिला और उन्हें भी इस विषय को लेकर अवगत कराया गया, उन्होंने अपना पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया।

संघ इस विषय को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री  सुखविंदर सिंह सुुक्खू  स्वास्थ्य मंत्री कर्नल धनी शांडिल व स्वास्थ्य सचिव से मिलेगा। संघ ने आई जी एम सी व दंत चिकित्सालय के कर्मचारियों की समस्याओं से भी अवगत करवाया व कर्मचारियों के हित में किये गये कार्य को लेकर उनका धन्यवाद भी किया।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours