शिमला, सुरेंद्र राणा: युवा कांग्रेस का राष्ट्रीय अधिवेशन 10 से 12 जुलाई तक कर्नाटक में होने जा रहा है। अधिवेशन में देश भर से युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के साथ कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व शामिल होगा। जिसमें युवाओं के मुद्दों के साथ महंगाई बेरोजगारी जैसे मसलों पर चर्चा की जाएगी।
युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष निगम भंडारी ने बताया कि अधिवेशन में देश भर से जिला अध्यक्ष व कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व शामिल होगा। इसमें केंद्र सरकार की गलत नीतियों का घर घर जाकर खुलासा किया जायेगा। बेहतर भारत की बुनियाद नाम से यह अधिवेशन होगा।
महंगाई बेरोजगारी, किसान व अन्य मुद्दों को लेकर अधिवेशन में चर्चा की जाएगी। उन्होंने कहा कि आज महंगाई चरम पर पहुंच गई है गैस पेट्रोल व खाद्य पदार्थों के दाम आसमान छू रहे हैं। दो करोड़ रोजगार देने की बात हुई थी आज तक 18 करोड़ रोजगार मिलना चाहिए था लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
+ There are no comments
Add yours