शिक्षा क्षेत्र में नई क्रांति लाने में पंजाब सरकार फिसड्डी:डीईओ दफ्तरों में तैनात 140 बाबुओं ने अंग्रेजी व पंजाबी टाइपिंग टेस्ट दिए, एक भी नहीं कर पाया पास

1 min read

पंजाब दस्तक, सुरेंद्र राणा: पंजाब के डीईओ दफ्तरों में कार्यरत बाबूओं के इन्क्रीमेंट को लेकर रविवार को अंग्रेजी व पंजाबी टाइपिंग टेस्ट लिए गए। 170 में से 30 बाबू गैर हाजिर रहे, जबकि भाग लेने वाले 140 बाबू अंग्रेजी व पंजाबी के दोनों टाइपिंग टेस्ट पास नहीं कर पाए।

हालांकि 5 बाबुओं ने पंजाबी टेस्ट और 16 बाबुओं ने अंग्रेजी टेस्ट पास कर लिया, लेकिन दोनों टेस्ट एकसाथ पास करना जरूरी है। अब सवाल उठता है कि पंजाब की ‘आप’ सरकार जो शिक्षा क्षेत्र में नई क्रांति लाने का दावा करती है वो परिणाम कैसे मिलेगा और लक्ष्य कैसे प्राप्त होगा।

इनकी नौकरी पर सवाल नहीं आएगा और न ही नौकरी को खतरा होगा अगर बाबू फेल होते रहेंगे तो हर साल मिलने वाला इंक्रीमेंट नहीं लगेगा

जानकारी के अनुसार शिक्षा विभाग द्वारा मई माह में पंजाब भर के जिला शिक्षा अधिकारियों के कार्यालय में कार्यरत बाबुओं का टेस्ट लिया गया था। शिक्षा विभाग के पत्र से मिली जानकारी अनुसार पंजाब के 170 बाबुओं ने पंजाबी व अंग्रेजी का टाइपिंग टेस्ट दिया था, जिसमें सभी बाबू फेल हो गए हैं।

इसके लिए 6 कोआर्डिनेट जिला बठिंडा, अमृतसर, चंडीगढ़, जालंधर, पटियाला व संगरूर बनाए गए थे। टेस्ट में जालंधर में सबसे ज्यादा 41 बाबू फेल हुए हैं। इसी तरह बठिंडा में 36, अमृतसर में 29, चंडीगढ़ में 9, पटियाला में 37 व संगरूर में 18 बाबू टाइप टेस्ट में फेल हुए हैं।

इनमें सबसे अधिक 30 बाबू ऐसे थे, जिन्होंने टेस्ट दिया नहीं। नतीजतन 140 बाबू टेस्ट में फेल हो गए, इनमें 135 बाबू पंजाबी तो 124 बाबू अंग्रेजी का टेस्ट पास नहीं कर पाए। जिला फाजिल्का में 12 बाबू फेल हुए हैं, जबकि 4 टेस्ट से गैर हाजिर रहे हैं। इनमें कई क्लर्क ऐसे हैं जो बार-बार फेल हो रहे हैं। इनकी नौकरी पर सवाल नहीं आएगा अर्थात नौकरी को खतरा नहीं होगा।

अगर यह बाबू फेल होते रहेंगे तो इनका हर साल मिलने वाला इंक्रीमेंट रोक लिया जाएगा। जब टेस्ट पास कर लेंगे तो इनका इंक्रीमेंट मिलेगा। यह भी पता चला है कि सभी बाबू तरस पर नौकरी पाने वाले हैं, जिनकी सीधी भर्ती होती है और टाइप टेस्ट बाद में लिया जाता है। अब देखना होगा कि जुलाई माह में होने वाले टेस्ट में कितने बाबू पास होते हैं।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours