पंजाब, सुरेंद्र राणा: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज कैबिनेट की मीटिंग बुलाई है। मंत्रिमंडल की यह बैठक पंजाब सिविल सचिवालय की दूसरी मंजिल पर सुबह 11 बजे शुरू होगी। इस दौरान गुरबाणी का प्रसारण सभी चैनलों पर मुफ्त करने संबंधी प्रस्ताव पर चर्चा की जाएगी। CM मान इस संबंध में 19 जून को ट्वीट कर जानकारी दे चुके हैं।
पंजाब मंत्रिमंडल द्वारा गुरुद्वारा एक्ट 1925 में नई धारा जोड़े जाने पर मंथन किया जाएगा। फिर 20 जून को इस संबंध में पंजाब विधानसभा में प्रस्ताव लाकर इसे पास किया जाएगा। ऐसा किए जाने से अमृतसर स्थित गोल्डन टैंपल से गुरबाणी का प्रसारण सभी चैनलों पर निशुल्क हो जाएगा। CM मान ने कहा- “वाहेगुरु जी के आशीर्वाद से कल एक ऐतिहासिक फैसला करने जा रहे हैं। समूह संगत की मांग के अनुसार सिख गुरुद्वारा एक्ट 1925 में एक नई धारा जोड़ रहे हैं कि हरमंदिर साहिब जी से गुरबाणी का प्रसारण सभी के लिए मुफ्त होगा, इसके लिए कोई टेंडर नहीं लगेगा”।
अब तक गुरबाणी प्रसारण केवल एक चैनल पर
गौरतलब है कि पंजाब में गुरबाणी का प्रसारण अब तक केवल एक चैनल पर प्रसारित होता रहा है। लेकिन CM भगवंत मान के करीब एक वर्ष पहले गुरबाणी प्रसारण सभी चैनल पर करने के बयान पर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) के अध्यक्ष एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने आपत्ति जताई थी। उन्होंने CM मान को गुरु घर के फैसलों में हस्तक्षेप नहीं करने की सलाह दी थी। उन्होंने कहा था कि पंजाब के मुख्यमंत्री को धर्म के नाम पर राजनीति करके संगत को गुमराह करने के बजाय सरकार द्वारा किए जाने वाले कार्यों पर ध्यान देना चाहिए।
सरकार और धर्म के काम अलग-अलग
SGPC अध्यक्ष धामी ने कहा कि सरकार का काम अपना है और धर्म क्षेत्र का काम अपना है। SGPC सिख पंथ की निर्वाचित प्रतिनिधि संस्था है, जो गुरुद्वारा प्रबंधन के साथ-साथ धर्म के प्रचार-प्रसार के लिए काम कर रही है। उन्होंने जत्थेदार श्री अकाल तख्त साहिब के आदेश अनुसार, SGPC द्वारा पहले ही 7 सदस्यीय उप समिति गठित करने की बात कही।
उप समिति की रिपोर्ट के अनुसार आगामी कार्रवाई और प्रसारण का अधिकार केंद्र के पास होने के चलते कमेटी द्वारा उससे बात करने की बात कही। साथ ही कहा कि संगत के प्रसाद से गुरु घरों की सेवा चलती है और संगत सब कुछ करने में सक्षम है।
+ There are no comments
Add yours