मातम में बदली खुशियां कार हादसे में कांगड़ा के युवकों की मौत

1 min read

पालमपुर (कांगड़ा)। सुलह के गांव जंसू के युवकों की देहरादून के पास कार हादसे में हुई मौत की खबर जैसे ही गांव में पहुंची सारे गांव में मातम छा गया। इसमें अमन उर्फ सन्नी (27) पुत्र रशील सिंह की मौत का पता चलते ही शादी की तैयारियों में जुटे परिजनों की सारी खुशियां मातम में बदल गईं। अमन की नवंबर माह में शादी होनी थी, जिसकी तैयारियां चल रही थीं।

अमन की शादी के लिए परिवार ने रसोइया, बैंडबाजे समेत कई लोगों को इसकी शहनाई आदि के लिए बात (शाइयां) भी पक्की कर ली थीं लेकिन उन्हें क्या पता था कि नवंबर में रंग-बिरंगे सेहरे में सजने वाले अमन अब कभी लौट कर नहीं आएंगे। अमन एक निजी कंपनी में नौकरी करता था, जबकि अमन के पिता पहले ही टी फैक्ट्री से रिटायर हुए हैं।

घर वाले ढूंढ रहे थे बहु

हादसे में जसूं के एक और युवक रजनीश (26) पुत्र मिलाप चंद की भी मौत हुई है। रजनीश के लिए घरवाले लड़की तलाश करने की बातें करने ही लगे थे कि उनकी भी बेटे की शादी को लेकर दिल में उठने वाले खुशियां भी दिल में ही दफन हो गई।

सालन और गगल के हैं घायल युवक

जसूं के दो युवकों समेत पांच दोस्त छह दिन पहले उत्तराखंड घूमने गए थे लेकिन घर आती बार शनिवार सुबह युवकों की कार उत्तराखंड की सीमा पर देहरादून से कुछ दूरी पर विकासनगर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इसमें अमन और रजनीश की मौत हो गई, जबकि विशाल कुमार पुत्र विजय कुमार, मुकेश कुमार पुत्र करतार सिंह निवासी सालन सुलह और अनिल कुमार पुत्र जगत राम निवासी गगल खोली सुलह गंभीर रूप से घायल हैं। घटनाक्रम की सूचना मिलते ही परिजन शनिवार को ही देहरादून को रवाना हो गए हैं।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours