हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश से प्रतिदिन लगभग 6 महिलाएं लापता हो रही हैं। यह बेहद गम्भीर स्थिति है और भविष्य में किसी बड़े खतरे की ओर संकेत कर रही हैं। हिंदू समाज को इस खतरे को समझना होगा और इसके मूल कारण को जानकर उसका निवारण करना होगा। यह बात हमीरपुर में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान जिला संयोजक हिंदू जागरण मंच एवं आरटीआई कार्यकर्ता कुलदीप शर्मा ने कही है।
कुलदीप शर्मा ने कहा है कि उन्होंने सूचना का अधिकार के अंतर्गत 1 जनवरी 2023 से लेकर 30 अप्रैल 2023 तक की जिला हमीरपुर से संबंधित सभी थाना क्षेत्रों से लापता महिलाओं की सूचना मांगी थी। इस आरटीआई सूचना के मुताबिक पिछले 120 दिनों में हमीरपुर से 50 महिलाएं व युवतियां लापता हुई हैं।
यदि औसत के सिद्धांत की दृष्टि से देखा जाए तो 1 वर्ष की यह संख्या 150 के करीब बनती है और यदि यह आंकड़ा पूरे प्रदेश का लगाया जाए तो 1 वर्ष में 2100 महिलाओं का बनता है। हालांकि इसमें कुछ ऐसे भी मामले हैं जो कि सामाजिक लाज के चलते संबंधित थानों में दर्ज ही नहीं हो सके हैं। औसतन आंकड़े पर नजर डालें तो प्रदेश भर से प्रतिदिन 6 महिलाएं लापता हो रही हैं।
+ There are no comments
Add yours