शिमला, सुरेंद्र राणा: हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा में 21 वर्षीय युवक की हत्या का मामला राज्य में ज्वलंत मुद्दा बना हुआ है. जहां विपक्षी दल इस मुद्दे पर सरकार पर हमलावर है तो वहीं. प्रदेश सरकार लगातार दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने और व्यवस्था और सौहार्द बनाए रखने की अपील कर रही है. प्रदेश सरकार में बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी जिला चंबा का दौरे से वापस लौटे और मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही, साथ ही लोगों से कानून हाथ में ना लेने की भी अपील की.
बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने हत्याकांड पर दुख जताते हुए कहा कि वे चंबा थे लोगों से मिले और इस बारे में बातचीत की. उन्होंने कहा कि मामले को लेकर पुलिस प्रशासन ने तुरंत कार्यवाही करते हुए आरोपियों को हिरासत में ले लिया है.
इसी के साथ जगत नेगी ने आरोपियों के घर जलाए जाने को लेकर अफसोस जताते हुए कहा कि कोई भी व्यक्ति किसी भी कोई भी व्यक्ति राजनीतिक पार्टी का हो लेकिन भीड़ में स्थान पर जाना और कानून को हाथ में लेकर दोषियों का घर जला देना दुखद है. इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर मुख्य आरोपी के लगभग 100 बीघा जमीन कब्जा करने की बात कह चुके हैं इस प्रतिक्रिया देते हुए बागवानी मंत्री ने कहा कि अगर ऐसा है तो इस पर तुरंत कार्यवाही की जाएगी इसको लेकर उन्होंने डीसी चंबा को भी आदेश देने की बात कही.
+ There are no comments
Add yours