शिमला, सुरेंद्र राणा: स्कूल शिक्षा बोर्ड की दसवीं और बारहवीं कक्षा की परीक्षाओं में 25 फीसदी से कम परिणाम देने वाले शिक्षकों पर कार्रवाई की जाएगी। उच्च शिक्षा निदेशालय ने स्कूल शिक्षा बोर्ड से परीक्षा परिणाम की स्कूल आधार पर जानकारी मांगी है। 80 से 100 फीसदी तक परिणाम देने वाले स्कूलों के शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा।
इस वर्ष दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम 89.7 प्रतिशत रहा है। पिछले साल के मुकाबले परीक्षा परिणाम दो प्रतिशत अधिक रहा। बारहवीं कक्षा का परिणाम 79.4 प्रतिशत है। पिछले वर्ष की तुलना में परिणाम 14.51 प्रतिशत कम रहा। इसी कड़ी में उच्च शिक्षा निदेशालय ने वीरवार को सचिव स्कूल शिक्षा बोर्ड को पत्र जारी कर 60 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों की संख्या देने के लिए कहा है।
टॉप 500 विद्यार्थियों के नामों की सूची भी मांगी गई है। इसके अलावा 80 से 100 प्रतिशत तक परीक्षा देने वाले स्कूलों की जानकारी भी देने को कहा है। शून्य से 25 और 26 से 50 प्रतिशत तक परीक्षा परिणाम देने वाले स्कूलों का भी ब्योरा देने को कहा गया है।
इस जानकारी को मिलने के बाद उच्च शिक्षा निदेशालय कम परीक्षा परिणाम देने वाले शिक्षकों की विषय वार सूची तैयार करेगा। सरकार से मंजूरी लेने के बाद इन शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा बेहतर परीक्षा परिणाम देने वाले शिक्षकों की सूची भी तैयार की जाएगी। इन शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा ।
+ There are no comments
Add yours