पंजाब दस्तक, सुरेंद्र राणा: पंजाब के राज्यपाल पुरोहित ने मामले में अब स्पीकर कुलतार सिंह संधवां को भी शामिल कर लिया है, क्योंकि सवाल विस सचिवालय को पत्र लिखकर पूछा है कि स्पेशल सेशन को किन नियमों के तहत बुलाया गया है। इससे पहले सरकार ने राज्यपाल को सूचित किया था कि सरकार बजट सत्र की एक्सटेंशन के रूप में एक बैठक बुलाना चाहती है। राज्यपाल ने सरकार से पूछा कि चालू साल का बजट तो पास हो चुका है, अब ऐसा कौन सा एजेंडा बाकी बचा है।
स्थगित सेशन को आगे बढ़ाया जा रहा है : विस सचिवालय
विधानसभा सचिवालय ने बताया कि पिछली बार बुलाया गया सेशन स्थगित किया गया था। रूल ऑफ प्रोसीजर नियम 16 के तहत अगर स्पीकर चाहें तो स्थगित सत्र के बाद फिर सेशन बुला सकते हैं। 22 मार्च को सेशन अनिश्चितकाल के लिए स्थगित किया गया था। बिजनेस का फैसला बिजनेस एडवाइजरी कमेटी करती है, पर बैठक होगी तो राजभवन को सूचित किया जाएगा।
ये तीसरा मौका है कि राज्यपाल ने सत्र को लेकर ऐतराज किया है। बजट सत्र व ऑपरेशन लोट्स को लेकर सीएम भगवंत मान व राज्यपाल में बयानबाजी हुई थी।
+ There are no comments
Add yours