मंडी में बादल फटने से तबाही, जमीन बही, दुकानों-गाड़ियों को भारी नुकसान

0 min read

मंडी: हिमाचल में मानसून की दस्तक से पहले ही भारी बारिश से तबाही शुरू हो गई है। मंडी जिला की दुर्गम ग्राम पंचायत धनयारा में मंगलवार देर शाम बादल फटने से बाढ़ जैसे हालात बन गए। इस घटना में दोगरी, हाड़ाबोई और करला गांव के लोगों की कई बीघा जमीन बाढ़ के पानी में बह गई।

दोगरी में दो गाड़ियां भी पानी में बह गई। यहां कुछ दुकानों को भी बड़े बड़े पत्थर गिरने से नुकसान हुआ। बादल फटने के बाद हाड़ाबोई में गौशाला क्षतिग्रस्त होने के बाद एक गाय की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गाय को रेस्क्यू किया गया। स्थानीय लोगों और प्रशासन ने देर रात तक करीब 4 घंटे का रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर 40 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया।

धनयारा पंचायत की प्रधान मीरा देवी ने बताया कि बादल फटने से भारी तबाही हुई है। लोगों की कई बीघा जमीन बाढ़ में बह गई और क्षेत्र के सभी संपर्क मार्ग भी टूट गए। उन्होंने बताया कि रात होने की वजह से रेस्क्यू में परेशानी आ रही है। नुकसान का आकलन सुबह ही लगाया जा सकेगा।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours