हमीरपुर: हमीरपुर के सुजानपुर की खेरी पंचायत में आयोजित धार्मिक अनुष्ठान में भाग लेने जा रहे श्रद्धालुओं का ट्राला पलट गया है। जिसमें 10 लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए है। सभी लोग पंचायत निवासी कल्याण चंद्र पुत्र जगत राम के घर पर आयोजित धार्मिक अनुष्ठान में भाग लेने के लिए जा रहे थे।
इसी दौरान चढ़ाई चढ़ते हुए गाड़ी नम्बर HP 67, 2170 का संतुलन बिगड़ गया और वह साथ लगते मोड़ पर लुढ़क गई। मौके पर गाड़ी में सवार करीब डेढ़ दर्जन लोगों को इस दुर्घटना का शिकार होना पड़ा। दुर्घटना की सूचना स्थानीय लोगों को दी। जिसके बाद राहत एवं बचाव कार्य शुरू हो सका।
+ There are no comments
Add yours