शिमला, सुरेंद्र राणा: हाल ही में हुई जेबीटी बैच वाइज भर्ती में b.Ed को नियुक्ति देने के मामले के खिलाफ़ हिमाचल जेबीटी/डीएलडी प्रशिक्षित बेरोजगार संघ ने सरकार के खिलाफ़ मोर्चा खोल दिया है और नियुक्ति को रिव्यू करने की सरकार से मांग की है। जेबीटी प्रशिक्षु ने साफ शब्दों में कहा है कि अगर जेबीटी को इग्नोर करके सरकार बीएड डिग्री धारकों को नियुक्ति देगी तो वे आमरण अनशन पर बैठ जाएंगे।
जेबीटी यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष मोहित ने कहा है कि पिछले 2 वर्ष से 60 हज़ार से अधिक बेरोजगार जेबीटी और डीएलडी कमीशन के माध्यम से एडवर्टाइज की गई भर्ती प्रक्रिया के शुरू होने का इंतजार कर रही है दूसरी तरफ सरकार बैच वाइज जेबीटी भर्ती में b.ed डिग्री धारकों को पात्र बनाकर जेबीटी प्रशिक्षुओं के साथ अन्याय कर रही है और कोर्ट का हवाला देकर बेरोजगार युवाओं को गुमराह किया जा रहा है जबकि कोर्ट की तरफ से इस तरह का कोई आदेश नहीं है। सरकार इन भर्तियों को रिव्यू करे और अयोग्य लोगों को बाहर किया जाए।
+ There are no comments
Add yours