शिमला, सुरेंद्र राणा: हिमाचल में कांग्रेस पार्टी की सरकार के 6 महीने पूरे हो गए हैं। 6 महीने के कार्यकाल को लेकर भाजपा लगातार सरकार को घेरने में लगी है। खासकर 10 गारंटीयों को लेकर। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर व बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष हिमाचल में हैं और कांग्रेस पर हमलावर है। इस पर कांग्रेस सरकार के उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने पलटवार किया है।
हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि कांग्रेस सरकार चरणबद्ध तरीके से गारंटियों को पूरा कर रही है। ओपीएस को लागू कर दिया गया है। महिलाओं को चरणबद्ध तरीके से 1500 दिया जा रहा है। स्पीति की 18से 60साल की महिलाओं को 1500 सरकार दे रही है। जेपी नड्डा के कांग्रेस को मां बेटे की पार्टी वाले बयान पर हर्षवर्धन चौहान ने कहां की बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा हिमाचल से संबंध रखते हैं। चुनावों के समय इस तरह की बयानबाजी कर रहे हैं।
बीजेपी प्रदेश में उप चुनाव, विधानसभा चुनाव, नगर निगम के चुनाव हारी है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने कर्ज की लिमिट में कटौती के साथ फॉरेन फंडेड प्रोजेक्ट में केपिंग की है लेकिन प्रदेश सरकार विकास में कमी नहीं आने देगी। सरकार आय के रिसोर्सेज को तैयार करने के लिए काम कर रही है।
+ There are no comments
Add yours