शिमला, सुरेंद्र राणा: भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा आज 12 जून, सोमवार को प्रातः 09:35 बजे नूरपुर जिला भाजपा कार्यालय ‘दीपकमल’ (गाँव भालेटा, पोस्ट जसूर, तहसील नूरपुर, जिला कांगड़ा) पहुंचेंगे जहाँ से वे दो जिला भाजपा कार्यालयों का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे। इसके ठीक पश्चात वे पूर्वाह्न 10:25 बजे जसूर चौक, नूरपुर में आयोजित एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे।
दोपहर 02:00 बजे। नड्डा ब्रजेश्वरी माता मंदिर (कांगड़ा जिला) में दर्शन करेंगे। अपराह्न 03:15 बजे वे माता ज्वालामुखी (कांगड़ा जिला) मंदिर में दर्शन और पूजा-अर्चना करेंगे। शाम 06:30 बजे नड्डा हमीरपुर में भाजपा कोर ग्रुप के साथ बैठक करेंगे। इसके पहले वे प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रेम कुमार धूमल जी के साथ मुलाक़ात करेंगे। वे बिलासपुर में रात्रि विश्राम करेंगे।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने कहा कि भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रकाश नड्डा के कार्यक्रमों को लेकर सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है और कुछ ही क्षणों में राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा हिमाचल देवभूमि में पहुंचने वाले हैं।
इस दौरे को लेकर भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं में अद्भुत जोश देखने को मिला है और निश्चित रूप से नड्डा के दौरे से कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचालन होगा।
+ There are no comments
Add yours