अनुराग सिंह ठाकुर के दो दिवसीय विशाल नेत्र जांच शिविर में बिलासपुर के 4621 लोगों ने कराई जांच, 2934 लोगों को निशुल्क दिए गए नंबर वाले चश्मे

1 min read

हमीरपुर, सुरेंद्र राणा: केंद्रीय मंत्री व सांसद हमीरपुर, अनुराग सिंह ठाकुर की पहल, क्षेत्र में स्वस्थ रहें सबके नेत्र के तीसरे चरण में, 11 जून को कंदरौर के स्वामी विवेकानंद स्कूल में सुबह 7 बजे से ही क्षेत्र वासियों का अभूतपूर्व जमावड़ा देखा गया। देश भर से आए नेत्र रोग विशेषज्ञों ने 4621 लोगों की आधुनिक मशीनों द्वारा जांच करी और 2934 लोगों को नंबर वाले चश्मे निशुल्क बना कर दिए गए। 10 जून को झंडूता के शिवा गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल मे 4311 की जांच और 2753 को नंबर के चश्मे बना कर दिए गए थे।

अनुराग सिंह ठाकुर के सहयोग से आयोजित विशाल नेत्र जांच शिविर में पूर्व मुख्यमंत्री श्री जय राम ठाकुर, बिलासपुर श्री सदर विधायक त्रिलोक जामवाल, पूर्व विधायक श्री राजेंद्र गर्ग, पूर्व विधायक श्री सुभाष ठाकुर, जिला अध्यक्ष श्री स्वतंत्र संख्यान, मंडल अध्यक्ष हंसराज ठाकुर और प्रधानाचार्य स्वामी विवेकानंद पब्लिक स्कूल नीना कौशल विशेष रूप से मौजूद रहे।

अनुराग ठाकुर द्वारा आयोजित इस 2 दिवसीय निशुल्क नेत्र जांच शिविर में मैक्स हॉस्पिटल नोएडा, मैक्स हॉस्पिटल पंचशील, एम.एस.एम. आई हॉस्पिटल कांगड़ा, टांडा मेडिकल कॉलेज, जामिया यूनिवर्सिटी, मैक्स हॉस्पिटल गुड़गांव, ऐम्स बिलासपुर, हमीरपुर मेडिकल कॉलेज और सी.एम.ओ. बिलासपुर से 40 से अधिक नेत्र रोग विशेषज्ञों की टीम आई थी।

शिविर में आए सभी क्षेत्र वासियों की विख्यात नेत्र रोग विशेषज्ञों ने जांच करी और सभी को दवाई भी निशुल्क दी गई। नंबर के चश्मे भी हाथों-हाथ बना कर लोगों को दिए गए। और जिन कुछ व्यक्तियों को विशेष चश्मों की आवश्यकता थी, उनके चश्मे दिल्ली में बनवा कर, सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा द्वारा, उनके घर-द्वार पर पहुंचाए जाएंगे।

अनुराग सिंह ठाकुर ने शिविर में लोगों के बीच काफी समय व्यतीत करते हुए सुनिश्चित किया कि किसी को भी कोई परेशानी न हो और साथ में लोगों की समस्याएं भी सुनी।

नेत्र जांच शिविर के बारे में बोलते हुए  अनुराग ठाकुर ने कहा” स्वस्थ रहें क्षेत्र में सबके नेत्र कार्यक्रम के अंतर्गत बिलासपुर में विशाल नेत्र जाँच शिविर में क्षेत्र वासियों की विख्यात नेत्र रोग विशेषज्ञों द्वारा जांच, दवा व चश्मे का वितरण कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। नेता प्रतिपक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री  जयराम ठाकुर जी व बिलासपुर सदर विधायक  त्रिलोक जामवाल, जिला अध्यक्ष  स्वतंत्र संख्यान व अन्य गणमान्यों का गरिमामयी उपस्थिति के लिए आभार। दो दिवसीय नेत्र जाँच शिविर कार्यक्रम के सफल आयोजन पर सभी डाक्टरों, सपोर्टिंग स्टॉफ, प्रयास संस्था के सभी पदाधिकारियों को हार्दिक बधाई व असीम शुभकामनाएँ।आज निशुल्क बांटें गए सभी चश्मे उच्च कोटि के हैं। ऐसा नहीं है कि ज्यादा हीलाने से आपका चश्मा खराब हो जाएगा या टूट जाएगा। हमने नेत्र जांच कर दोनों आंखों में सेम नंबर वालों को हाथों-हाथ चश्मा दिया और ऐसे लोग जिनके दोनों आंखों में अलग अलग नंबर हैं उनके चश्मे बनाने में थोड़ा समय लगता है। आपको चश्मे के लिए इंतजार ना करना पड़े इसलिए हमने इसकी मशीन भी यही मंगा ली है और वह चश्मा भी हम आप सभी को कल तक दे देंगे।

सभा को संबोधित करते हुए आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा, ” अनुराग ठाकुर अपने संसदीय क्षेत्र की सेवा के लिए समर्पित रहे हैं। विशाल नेत्र कैंप के माध्यम से क्षेत्रवासियों की सेवा की उनकी यह पहल सराहनीय है। इस से ना केवल लोगों के पैसों की बचत होगी बल्कि देश के विख्यात डाक्टरों से उनका समुचित इलाज भी होगा व उनके अनुभव का लाभ भी मिलेगा।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सदैव सेवा के कार्यों पर बल देते हैं। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में हमीरपुर लोक सभा बेहद विशेष है जहां राजनीति के साथ-साथ सेवा को बेहद प्रभावी ढंग से जोड़ दिया गया है”

सभा को संबोधित करते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा, “14 अप्रैल 2018 को मेरे आग्रह पर प्रयास संस्था द्वारा डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जन्म जयंती पर 3 गाड़ियों के साथ अस्पताल सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा की शुरुआत हुई थी। हिमाचल प्रदेश के दूर-दराज के इलाकों में मुफ्त प्राथमिक स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने के लिए Asptal – सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा एक आंदोलन है।

उन्होंने कहा, “ये प्राथमिक स्वास्थ्य सेवा जो 3 मोबाइल मेडिकल यूनिट्स के साथ शुरू की गई थी वो आज 32 मोबाइल मेडिकल यूनिट्स के माध्यम से हिमाचल प्रदेश मे बुनियादी स्वास्थ्य सुविधायों को जन जन तक पहुंचाने मे महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। गांव-गांव में निशुल्क मेडिकल कैंप के साथ, नागरिक हस्पतालों से रेफ़र किए गए मरीजों को बड़े हस्पताल ले जाने का कार्य भी निशुल्क किया जा रहा है। कोविड जैसी महामारी के दौरान भी सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा की टीम ने फ्रंटलाइन वॉरियर बन कर टेस्टिंग, वैक्सीनेशन और होम केयर की सुविधा प्रदान की। प्रत्येक मोबाइल मेडिकल यूनिट एक अनुभवी टीम से सुसज्जित है जिसमें डॉक्टर, नर्स, लैब टेक्नीशियन और एमएमयू पायलट होता है।

ठाकुर ने कहा, “आज विभिन्न तरीके के 40 मेडिकल टेस्ट करने में सक्षम है जिसमे KFT, LFT, Lipid Profile, Creatinine, Uric Acid, BUN, Sugar, Glucose, इत्यादि शामिल हैं। स्कूली छात्रों की अनिमिया स्क्रीनिंग से ले कर महिलाओं के लिए ब्रेस्ट कैंसर स्क्रीनिंग तक का कार्य सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा द्वारा निशुल्क किया जा रहा है। इसके अलावा मरीजों को मुफ्त दवाएं भी दी जाती हैं।”

ठाकुर ने आगे जानकारी देते हुए कहा की आज हम हिमाचल के 8 ज़िलों के 1600+ पंचायत, 6400+ गाँव तक पहुंच चुके हैं. कुल ओपीडी की संख्या 8 लाख से ज्यादा है. उन्होंने कहा, “हमारे मोबाइल मेडिकल यूनिट्स ने कुल मिलाकर 7 लाख किलोमीटर से अधिक की यात्रा तय कर ली है।”

ठाकुर ने कहा कि पहले आपको बीमार होने पर एक टेस्ट कराने हेतु भी पहले घर पर बस स्टॉप तक लंबी यात्रा करनी पड़ती थी। वहां बस के लिए इंतजार फिर शहर जाकर लाइन में लगकर खून जांच हेतु देना, फिर रिपोर्ट के लिए भी घंटो का इंतजार करना पड़ता था। यह सारी सुविधाएं आज आपको आपके घर पर मुफ्त प्रदान की जा रही हैं। एक अनुमान के मुताबिक इससे हमारी जनता के ₹45- ₹50 करोड़ की बचत हुई है।

इस अभियान से सबसे ज्यादा लाभान्वित होने वाली हमारी महिलाएं और वरिष्ठ नागरिक हैं. Asptal की 65% लाभार्थी महिलाएं हैं। Asptal ने महिलाओं के लिए रोजगार के नए साधन भी मुहैया कराये हैं. आज इसके 50% कर्मचारी महिला कर्मचारी हैं।

आगे केंद्र सरकार के 9 वर्ष पूरे होने पर श्री ठाकुर ने कहा, “पूरी दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य सुरक्षा योजना, आयुष्मान भारत योजना अगर कोई लेकर आया तो वह मोदी जी थे। इससे 60 करोड़ जरूरतमंदों को ₹5 लाख तक का सालाना स्वास्थ्य बीमा दिया गया। यह आबादी पूरे यूरोप की आबादी से भी ज्यादा है।

हिमाचल प्रदेश में भी जयराम जी हिमकेयर योजना लेकर आए थे जिससे बाकी बचे सभी परिवारों को भी सालाना ₹5 लाख तक का स्वास्थ्य बीमा प्रदान किया गया था। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने पूरे देश में 93 साल से ज्यादा जन औषधि केंद्र खोले जहां बेहद कम दाम पर अच्छी दवाइयां उपलब्ध हैं। अगर बाजार में कोई दवा ₹100 की बिकती है तो वह जन औषधि केंद्र में मात्र ₹10 से ₹15 में मिल जाती है। श्री नरेंद्र मोदी जी ने देश का स्वास्थ्य बजट कई गुना बढ़ाया।

आजादी से पहले देश में केवल 641 मेडिकल कॉलेज थे। मोदी जी ने पिछले 9 वर्षों में 700 नए मेडिकल कॉलेज बना दिए। हिमाचल प्रदेश को भी 4 नए मेडिकल कॉलेज मिले। हमीरपुर में 400 करोड़ की लागत से मेडिकल कॉलेज बन रहा है। ऊना में भी लगभग 500 करोड़ की लागत से पीजीआई अस्पताल बनने की शुरुआत हो चुकी है। इन सभी के लिए कांग्रेस की सरकारें अड़ंगा लगाती थी। जमीने नहीं देती थी।

जय राम  की सरकार में इनके लिए जमीन मिली। आजादी से लेकर 2014 तक देश में 80,000 मेडिकल सीटें थी हमने पिछले 9 वर्षों में 70,000 नई सीटें जोड़ दीं। आज गरीब का बच्चा भी डॉक्टर बनने का सपना देख रहा है। मोदी सरकार ने 157 नए नर्सिंग कॉलेज की भी मंजूरी दे दी है। इसके लिए मोदी सरकार ने ₹1570 करोड़ आवंटित कर दिए हैं। अब प्रतिवर्ष हमारी 15700 बहन बेटियां नर्स बन सकेंगी।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours