देशी विदेशी फूलों से सजा मां ज्वाला का दरबार देखें

1 min read

कांगड़ा, अभय: शक्तिपीठ ज्वालामुखी का दरबार आज देशी व विदेशी फूलों से सजाया गया है। मथुरा वृंदावन के श्रद्धालु मुकेश की ओर से मंदिर को सजाने का काम किया गया है, जिसमें श्रद्धालु द्वारा इन फूलों पर लाखों रुपए खर्च किए गए हैं। देश विदेशी व रंग बिरंगे फूलों से सजा ज्वालामुखी मंदिर बड़ा ही मनमोहक लग रहा है।

ज्वालामुखी मन्दिर गर्भ गृह, बाहरी गेट, मुख्य द्वार, शयन भवन व परिसर के छोटे बड़े मंदिरों पर फूलों व लाइट्स से मनमोहक बनाया गया है। श्रद्धालु इन फूलों की सुंदरता देख कर मंत्र मुग्ध हो रहे हैं। मन्दिर में लगे सभी फूल ओरिजनल हैं। डहेलिया, गुलाब, ऑर्किड, लिली, मोगरा ये सभी फूल एक साथ भवन को रंगीन रूप प्रदान कर रहे हैं। ऐसा भव्य नजारा फूलों से पहले देखने को नहीं मिला।

मन्दिर को गत दिवस बुधबार दोपहर से यूपी के 20 कारीगरों द्वारा 24 घण्टे से सजाया जा रहा है। बताया जा रहा है लगभग साढ़े 6 लाख केवल फूलों पर ही खर्च किये गए हैं, जबकि लाइट्स का खर्च अलग है। मथुरा वृंदावन के श्रद्धालु मुकेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि वह माता ज्वाला के भक्त हैं और हर वर्ष माता के लिए 56 भोग, फूल, लंगर व जागरण का आयोजन करते हैं।

करीब 10 वर्षाे से वह यह कार्य करते आ रहे हैं और उनके साथ भक्तों की टोलियां भी यहाँ आती हैं और माता का गुणगान करती हैं। माता ज्वाला ने उन्हें सब कुछ दिया है और उनकी हर मुराद पूरी की है, जितना मांगा उससे दुगना दिया है। माता केवल श्रद्धा भाव देखती है। उनकी मनोकामना पूर्ण होने पर उन्होंने माता ज्वाला मन्दिर परिसर व गर्भ गृह में फूलों की सजावट की है। माता ज्वाला का आशिर्वाद सभी भक्तों पर ऐसे ही बना रहे।

 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours